उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर पर नगर निगम ने दी 13.9345 करोड़ की 93 परियोजनाओं की सौगात
महापौर ने मण्डलायुक्त, जिलाधिकारी एवं नगर आयुक्त ने शिला पट्टिकाओं का किया अनावरण

अलीगढ़: उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर पर कल्याण सिंह हैबीटेट सेंटर में मा0 महापौर प्रशांत सिंघल, मण्डलायुक्त संगीता सिंह, जिलाधिकारी संजीव रंजन एवं नगर आयुक्त विनोद कुमार द्वारा नगर निगम की लगभग 13.9345 करोड़ की 93 परियोजनाओं का शिला पट्टिकाओं का अनावरण कर लोकापर्ण एवं शिलान्यास किया गयाजिसमें निर्माण विभाग की 6.13 करोड़ के 37 कार्यों का लोकार्पण एवं 6.51 करोड़ के 52 कार्यों का शिलान्यास के साथ ही प्रकाश विभाग के 1.30 करोड़ के 04 कार्यों का शिलान्यास शामिल है। उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाने में अलीगढ़ नगर निगम का अहम योगदानमा0 महापौर प्रशांत सिंघल ने लोकापर्ण एवं शिलान्यास कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश दिवस हमें अपने आपको गौरवान्वित होने का अवसर प्रदान करता है, यह धूमधाम और हर्षोल्लास से मनाने का पर्व है। उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाने मंे हम सभी नागरिकों को अपना योगदान देना चाहिए। उन्होंने कहा कि 144 वर्ष के उपरांत महायोग में उत्तर प्रदेश की पावन धरती पर महाकंुभ का आयोजन हो रहा है, यूपी की धरती हमेशा से पूजनीय रही है। मा0 मुख्यमंत्री एवं प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में हमारा प्रदेश निरंतर आगे बढ़ रहा है।अलीगढ़ को नई ऊॅचाईयों तक लाने में नगर निगम का महत्वपूर्ण योगदान व स्थान हैहम सभी को मिलकर अलीगढ़ को प्रदेश में अव्वल स्थान पर लाना है।
मण्डलायुक्त संगीता सिंह ने उपस्थितजनों को उत्तर प्रदेश दिवस की बधाई देते हुए कहा कि इस अवसर पर नगर निगम के माध्यम से शहरवासियों को विकास कार्यों की सौगात मिली है, जिससे जनपद का विकास होगा। उन्होंने कहा कि यूपी के विकास से ही हमारे देश का विकास होगा, इसलिए अपने प्रदेश को आगे बढ़ाने में अपना सक्रिय योगदान देंजिलाधिकारी संजीव रंजन ने कहा कि ”विकास व विरासत के पथ पर उत्तर प्रदेश” की थीम पर इस वर्ष उत्तर प्रदेश दिवस का आयोजन किया जा रहा हैउन्होंने कहा कि तीन दिवसीय कार्यक्रम में सभी जनपदवासी 25 जनवरी को मतदाता दिवस एवं 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में बढ़–चढकर अपनी भागेदारी सुनिश्चित करें।इस अवसर पर अपर नगर आयुक्त राकेश कुमार, अधिशासी अभियंता नगर निगम सुरेश चन्द्र समेत अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।