दिल्ली से बिहार जा रही बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस में बुधवार दोपहर को अचानक एक यात्री की तबीयत बिगड़ गई।
ट्रेन को हाथरस जंक्शन रेलवे स्टेशन पर रोका गया। सूचना पर आरपीएफ मौके पर पहुंच गई।
दिल्ली से बिहार जा रही बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस में बुधवार दोपहर को अचानक एक यात्री की तबीयत बिगड़ गई। उसे प्यास लगी और घबराहट होने लगी। हाथरस जंक्शन रेलवे स्टेशन पर यात्री को उतारा गया। आरपीएफ के जवान जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।बिहार के दरभंगा जिले के लाल शाहपुर निवासी मंसूर (65) पुत्र मोहम्मद जूही बुधवार को अपने परिवार के सदस्यों के साथ दिल्ली से बिहार जा रहे थे। सभी लोग बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस में सवार थे। ट्रेन में हाथरस जंक्शन के पास मंसूर को प्यास लगी और घबराहट होने लगी। व्यक्ति की हालत गंभीर होने पर ट्रेन को हाथरस जंक्शन रेलवे स्टेशन पर रोका गया। सूचना पर आरपीएफ मौके पर पहुंच गई। एंबुलेंस से यात्री को बागला संयुक्त जिला अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। चिकित्सक के मुताबिक ह्रदय गति रुकने से यात्री की मौत होना बताई जा रही है।