उत्तरप्रदेश

अमेठी के पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर एक बार फिर दर्दनाक सड़क हुआ

मजदूरों से भरी पिकअप गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई.

अमेठी के पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर एक बार फिर दर्दनाक सड़क हुआ, जहां मजदूरों से भरी पिकअप गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना की जानकारी मिलते ही उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवेज औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीडा) की टीम मौके पर पहुंची और सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया. जहां सभी का इलाज चल रहा है. पिकअप पटना से मजदूरों को लेकर जयपुर जा रही थी.

दरसअल ये पूरा मामला बाजार शुकुल थाना क्षेत्र के पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे स्थित किलोमीटर संख्या 57.3 पासिन पुरवा मजरे हुसैनपुर के पास का है, जहाँ आज सुबह तेज रफ्तार पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में चालक समेत पांच लोग घायल हो गए. सूचना पर पहुंची यूपीडा की सुरक्षा टीम ने सभी घायलों को इलाज हेतु सीएचसी बाजार शुकुल पहुँचाया, जहां डॉक्टरों ने एक व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया, जबकि चार घायलों का इलाज चल रहा है.

पुलिस ने परिजनों को किया सूचित
जानकारी के मुताबिक, राजस्थान जयपुर के चंदवाजी के रहने वाले पिकअप चालक दमोतीलाल शर्मा इसी गांव के शंकर लाल,भंवरलाल, लोकेश और मालीराम के साथ पटना से घर जा रहे थे. रास्ते मे बाजार शुकुल थाना क्षेत्र से गुजरने वाले पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में पांच लोग घायल हो गए घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया. जहां डॉक्टरों ने मालीराम को मृत घोषित कर दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर हादसे की जानकारी परिजनों को दी.

हादसे के संबंध में बाजार शुकुल थाना प्रभारी दयाशंकर मिश्र ने बताया कि परिजनों घटना की जानकारी दे दी गई है.उनके आने के बाद मामले में वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.सभी एक ही गांव के रहने वाले हैं.घायल चालक के मुताबिक सभी रोड पर पटृटी पेंट करने का काम करते थे और मजदूरी करके जा रहे थे.

JNS News 24

Related Articles

error: Content is protected !!