खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड का एक दिवसीय जागरूकता शिविर 17 नवम्बर को
युवा एवं ज़ीरो पॉवर्टी लाइन के चिन्हित व्यक्तियों को योजनाओं का मिलेगा लाभ

अलीगढ़ : उ0प्र0 खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा रोजगारपरक योजनाओं के व्यापक प्रचार-प्रसार एवं अधिक से अधिक लाभार्थियों को जोड़ने के उद्देश्य से वित्तीय वर्ष 2025-26 के अंतर्गत विपणन विकास सहायता (एससीएसपी) योजना के तहत जनपद स्तरीय एक दिवसीय जागरूकता शिविर का आयोजन किया जा रहा हैयह शिविर 17 नवम्बर 2025, दिन सोमवार, अपराह्न 12:00 बजे से ग्राम पीपली, पोस्ट नगला जगदेव (पंचायत घर के समीप), विकास खण्ड गोण्डा, तहसील इगलास, जनपद अलीगढ़ में आयोजित होगापरिक्षेत्रीय खादी ग्राम उद्योग अधिकारी संजींदा बेगम ने बताया कि शिविर में नवयुवक-नवयुवतियों और गरीबी रेखा से नीचे के अंतर्गत चिन्हित व्यक्तियों को खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की विस्तृत जानकारी प्रदान की जाएगी। इसके साथ ही प्रतिभागियों को स्वरोजगार स्थापित करने के लिए उपलब्ध विभागीय सहायता, ऋण, अनुदान एवं अन्य प्रोत्साहनकारी प्रावधानों के बारे में विस्तार से अवगत करायाजाएगाबोर्ड ने आमजन, विशेषकर बेरोजगार युवाओं एवं चिन्हित पात्र व्यक्तियों से अपील की है कि वे इस जागरूकता शिविर में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर योजनाओं का प्रत्यक्ष लाभ प्राप्त करें और अपना स्वयं का रोजगार स्थापित करआत्मनिर्भर बनें।



