अलीगढ़ स्केटिंग क्लास में उत्तर प्रदेश स्केटखो संगठन के सौजन्य से एकदिवसीय
एकदिवसीय प्रथम राज्य स्तरीय स्केटिंग खो खो प्रतियोगिता 2024 संपन्न हुई
अलीगढ़ स्केटिंग क्लास में उत्तर प्रदेश स्केटखो संगठन के सौजन्य से एकदिवसीय प्रथम राज्य स्तरीय स्केटिंग खो खो प्रतियोगिता 2024 संपन्न हुई। प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि विवेक बंसल पूर्व विधायक और विशिष्ट अतिथि मजहर उल कमर महामंत्री जिला अलीगढ़ ओलंपिक संघ में प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। जिला अलीगढ़ स्केटिंग खो-खो संघ के अध्यक्ष डॉ कृष्ण मोहन शुक्ला और सचिव डॉ नीलम पाराशर ने अतिथियों को बुके देकर स्वागत किया। प्रदेश अध्यक्ष विवेक बंसल ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा स्केटिंग खो खो एक नया गेम है और बहुत ही रोमांशकारी खेल है। खेल से हमेशा खिलाड़ी ऊर्जावान बने रहते हैं और ऊर्जावान खिलाड़ी देश का भविष्य होते हैं। जिला ओलंपिक महासचिव मजहर उल कमर ने कहा प्रथम बार स्केटिंग खो-खो खेल देख रहा हूं और विजेता टीम के साथ अन्य खिलाड़ियों को भी हार्दिक बधाई देता हूं। नया खेल है खेल को खेल भावना से सीखें।
यू पी स्केटिंग खो-खो महासचिव प्रदीप रावत ने कहा प्रतियोगिता में प्रथम बार तीन टीम अलीगढ़ मथुरा हाथरस प्रतियोगिता में सम्मिलितहुई । बालक वर्ग अंडर 14 में टीम अलीगढ़ प्रथम स्थान, मथुरा द्वितीय स्थान, हाथरस तृतीय स्थान पर रहे हैं। बालिका वर्ग में अंडर 14 में टीम अलीगढ़ प्रथम और हाथरस द्वितीय रही है।
प्रदीप रावत ने कहा प्रत्येक टीम के बीच में 9 मिनट की दो परियां हुई।
जिसमें फाइनल में अलीगढ़ ने 28 अंक प्राप्त किया मथुरा ने 12 अंक बनाए जिसमें अलीगढ़ 16 अंको से विजय रहा है।
बालिका वर्ग में अलीगढ़ ने 16 अंक बनाए हाथरसन ने 9 अंकों बनाए हैं। बालिका वर्ग में अलीगढ़ 7 अंकों से विजय रहा है। ऑल ओवर विजेता स्केटिंग खो-खो में अलीगढ़ रहा है। प्रतियोगिता में रेफरी शेफाली कपूर, रिंकू दीक्षित , मेघराज सिंह, वंशिका चौहान, रही है। प्रतियोगिता का मुख्य संचालक महासचिव प्रदीप रावत ने किया। महासचिव प्रदीप रावत ने बताया शीघ्र ही यूपी टीम घोषित कर दी जाएगी। और यह खिलाड़ी दिल्ली में होने जा रहे 29 सितंबर को राष्ट्रीय स्तर स्केटिंग खो-खो प्रतियोगिता में प्रतिभा करेगी।
प्रतियोगिता के दौरान राहुल भाटी(राष्ट्रीय पुरस्कार )रिंकू दीक्षित, तरुण गुप्ता, राशिद खान, सुमित कुमार, नरेश राजपूत, हिमांशु राघव, नितेश आदि उपस्थित रहे थे।