टेक्नोलॉजी

वनप्लस का कल भारत में इस साल का सबसे बड़ा इवेंट होने वाला है.

इवेंट नई दिल्ली में आयोजित किया जाएगा.

चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वनप्लस का कल बड़ा इवेंट नई दिल्ली में आयोजित किया जाएगा. ये इवेंट शाम 7:30 बजे से शुरू होगा और इसमें कंपनी 3 गैजेट्स को लॉन्च करेगी. लॉन्चिंग इवेंट को आप वनप्लस के यूट्यूब चैनल के माध्यम से लाइव देख पाएंगे. आपकी सुविधा के लिए हम यहां लिंक जोड़ रहे हैं. इस साल के सबसे बड़े इवेंट में कंपनी मच अवेटेड Oneplus 12 सीरीज को लॉन्च करेगी. इस सीरीज के तहत 2 फोन लॉन्च होंगे.

Oneplus 12 के स्पेक्स और कीमत 

इस फोन को कंपनी 2 स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च करेगी. अमेजन ने Oneplus 12 की कीमत गलती से लीक कर दी थी. Oneplus 12 की कीमत भारत में 64,999 और 69,999 रुपये हो सकती है. इस फोन में आपको 2K रेजॉल्यशून के साथ 6.82 इंच की AMOLED डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट,  Snapdragon 8 Gen 3 SoC चिपसेट और ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा. Oneplus 12 में 50+48+64MP के तीन कैमरा मिलेंगे. मोबाइल फोन में  5400mAh की बैटरी 100W की फास्ट चार्जिंग और 50W की वायरलैस चार्जिंग के साथ मिलेगी.

Oneplus 12R के स्पेक्स और कीमत 

Oneplus 12 की कीमत भारत में 40 से 42,000 रुपये के बीच हो सकती है. इसमें आपको क्वालकॉम का स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 SOC का सपोर्ट मिलेगा. मोबाइल फोन में 50+8+2MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा. फोन में 55000 एमएएच की बैटरी 120 वॉट के फास्ट चार्जिंग के साथ मिल सकती है.

Oneplus Buds 3

स्मार्टफोन्स के अलावा कंपनी Oneplus Buds 3 को भी लॉन्च करेगी. कंपनी ने एक्स पर एक पोस्ट शेयर कर बताया कि ये ईयरबड्स महज 10 मिनट के चार्ज पर 7 घंटे यूज किए जा सकते हैं. वहीं, फुल चार्ज में ये बड्स 44 घंटे तक काम में आ सकते हैं. इनमें आपको ड्यूल पेयरिंग, ANC और टाइप सी चार्जिंग पोर्ट मिलेगा. इन ईयरबड्स को आप ब्लैक और ब्लू कलर में खरीद पाएंगे. वॉल्यूम कम और ज्यादा करने के लिए इनमें आपको टच कंट्रोल भी मिलेगा.

JNS News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!