अलीगढ़

शहर में 01 जनवरी से लागू होगा ”ऑनलाइन रोड कटिंग परमिशन सिस्टम”

अब मनमर्जी से नहीं कटेंगी सड़कें, बेहतर होगा अन्तर्विभागीय संमन्वय

अलीगढ़  जिलाधिकारी विशाख जी0 की अध्यक्षता में गुरूवार को कलैक्ट्रेट सभागार में रोड कटिंग ऐप के संबंध में प्रस्तुतीकरण किया गया। डीएम की विशेष पहल पर एनआईसी के सहयोग से तैयार ”ऑनलाइन रोड कटिंग परमिशन सिस्टम” का सभी विभागीय एवं कार्यदायी संस्थाओं के समक्ष डेमो प्रस्तुत किया गया। 01 जनवरी से इस व्यवस्था को शहरी क्षेत्र में लागू कर दिया जाएगा   जिले में विकास कार्यों के लिए की जा रही रोड कटिंग के लिए 01 जनवरी से स्वीकृत ऑनलाइन प्रणाली के माध्यम से अनुमति लेनी होगी। इसके लिए ”ऑनलाइन रोड कटिंग परमिशन सिस्टम” लागू किया जा रहा है, इसको एनआईसी ने विकसित किया है। इस सिस्टम को संचालित करने के लिए 21 दिसंबर को जिलाधिकारी के निर्देशन में सभी विभागों के नामित नोडल अधिकारी, लिपिक व कम्प्यूटर ऑपरेटर का प्रशिक्षण कराया जाएगा  डीएम विशाख जी0 ने बताया कि विभागों में आपसी सामंजस एवं समन्वय की कमी के चलते रोड काटने की अनुमति न लिए जाने के कारण सड़क खुदी पड़ी रहने से जनसामान्य को आवागमन में काफी असुविधा होती है तो वहीं सतत् मॉनिटरिंग एवं जवाबदेही न होने के कारण महीनों अकारण ही कार्य लम्बित रहता है। लोगों के आवागमन के लिए वैकल्पिक व्यवस्था भी नहीं हो पाती है। उन्होंने बताया कि ”ऑनलाइन रोड कटिंग परमिशन सिस्टम” लागू होने के बाद अंतर्विभागीय समन्वय बनाकर रोड काटने की अनुमति प्रदान किए जाने की व्यवस्था लागू की जाएगी। तय समय सीमा में रोड कटिंग के बाद विकास कार्य पूर्ण होने पर तत्काल मरम्मत भी हो सकेगी, जिसकी निगरानी भी इस ऑनलाइन प्रणाली के माध्यम से संभव हो सकेगी। डीएम ने प्रशिक्षण के उपरांत 23 से 30 दिसंबर तक नमूना आवेदन पत्र प्रेषित कर एप संचालन के संबंध में विधिवत जानकारी किए जाने के निर्देश देते हुए 01 जनवरी से ”ऑनलाइन रोड कटिंग परमिशन सिस्टम” लागू करने के निर्देश दिए। बैठक में एडीएम सिटी अमित कुमार भट्ट, एसपी ट्रैफिक मुकेश उत्तम, ईडीएम मनोज राजपूत के साथ ही विद्युत, जल निगम, नगर निगम, पीडब्लूडी, बीएसएनएल, जिओ, एयरटेल समेत अन्य कार्यदायी संस्थाओं के प्रतिनिधि एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

JNS News 24

Related Articles

error: Content is protected !!