शिक्षा

उत्तर प्रदेश पुलिस कॉन्सटेबल परीक्षा 2024 के आयोजन में थोड़ा ही वक्त बचा

17 और 18 फरवरी 2024 के दिन परीक्षा आयोजित की जाएगी

उत्तर प्रदेश पुलिस कॉन्सटेबल परीक्षा 2024 के आयोजन में थोड़ा ही वक्त बचा है. आज से दो दिन बाद 17 और 18 फरवरी 2024 के दिन परीक्षा आयोजित की जाएगी. इस बार के एग्जाम के लिए बड़ी संख्या में कैंडिडेट्स ने आवेदन किया है. परीक्षा देने जाने से पहले इससे जुड़े जरूरी डिटेल जान लें ताकि आपको एग्जाम वाले दिन परेशानी न हो.

इन बातों का रखें ध्यान

  • एग्जाम वाले दिन केंद्र पर समय से कम से कम दो घंटे पहले पहुंच जाएं. चेकिंग आदि कार्यक्रम में समय लगेगा.
  • एंट्री से पहले आई स्कैनिंग होगी इसके बाद ही आपको अंदर प्रवेश मिलेगा.
  • केंद्र पर जो निर्देश दिए जाएं उनका ठीक से पालन करें.
  • एडमिट कार्ड में दिए निर्देश भी ठीक से पढ़ लें और उनका पालन करें.
  • एग्जाम हॉल में ऐसा कोई आइटम न ले जाएं जो एलाऊ नहीं है.
  • वहां मौजूद कर्मचारियों को सहयोग दें और कोई ऐसा काम न करें जिससे आपकी धर-पकड़ हो.

दो शिफ्ट में होगा एग्जाम

यूपी पुलिस कॉन्सटेबल परीक्षा का आयोजन दो पालियों में किया जाएगा. पहली शिफ्ट की परीक्षा सुबह 10 से 12 बजे के बीच आयोजित की जाएगी. दूसरी शिफ्ट की परीक्षा का आयोजन दोपहर 3 से शाम 5 बजे के बीच किया जाएगा.

ऐसा होगा पेपर पैटर्न

  • पेपर पैटर्न की बात करें तो परीक्षा ऑफलाइन मोड में आयोजित होगी और आंसर ओएमआर शीट पर देने होंगे.
  • एग्जाम में 150 ऑब्जेक्टिव टाइप सवाल आएंगे. अगर परीक्षा की टाइमिंग की बात करें तो ये 120 मिनट की होगी.
  • सोच-समझकर आंसर करें. एक बार आंसर गलत कर दिया तो उसे बदलने की इजाजत नहीं मिलेगी. काटकर या व्हाइटनर लगाकर कैसे भी.
  • हर एक गलत जवाब के लिए 0.5 अंक काटा जाएगा.
  • जब तक सभी का एग्जाम खत्म नहीं हो जाता परीक्षा कक्ष छोड़ने की अनुमति नहीं होगी.

JNS News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!