विकास भवन स्थित सीडीओ व डीडीओ कार्यालय में ई-ऑफिस प्रणाली से पत्रावलियों का संचालन आरंभ
डीडीओ ने सभी कार्यालयाध्यक्षों को पत्रावलियां अब ई-ऑफिस के माध्यम से संचालित कराने के दिए निर्देश
अलीगढ़ जिला विकास अधिकारी आलोक आर्य ने विकास भवन स्थित सभी कार्यालयाध्यक्षों को पत्र के माध्यम से अवगत कराया है कि ई-ऑफिस उत्तर प्रदेश के राष्ट्रीय ई-गवर्नेस कार्यक्रम के अन्तर्गत एक मिशन मोड परियोजना है। ई-ऑफिस प्रणाली को राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केन्द्र (एनआईसी) द्वारा विकसित किया गया है, जिसका उद््देश्य उत्तर प्रदेश सरकार के अन्तर्गत आने वाले सभी विभागों और कार्यालयों में सभी कार्यों व प्रक्रियाओं को अधिक कुशल, प्रभावी, पारदर्शी बनाना है। इस प्रणाली को पारदर्शिता बढ़ाने, जवाबदेही बढ़ाने व सरकारी कार्य संस्कृति और नैतिकता में परिवर्तन लाने के लिए स्वतंत्र कार्यों और प्रणालियों को एक ही ढांचे के अन्तर्गत लाकर एक पुनः प्रयोज्य प्रणाली के रूप में डिजाइन किया गया है। इससे शासकीय कार्यालयों में पारदर्शिता एवं जवाबदेही व डेटा सुरक्षा और डेटा अखंडता का आश्वासन, सरकारी कार्य संस्कृति और नैतिकता में बदलाव एवं कर्मचारियों की ऊर्जा और समय को अनुत्पादक प्रक्रियाओं से मुक्त करके नवाचार को बढ़ावा मिलेगा। डीडीओ ने बताया कि जिलाधिकारी द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुपालन में विकास भवन सिथत मुख्य विकास अधिकारी व जिला विकास कार्यालय में सभी प्रकार के शासकीय कार्य व पत्राचार एवं पत्रावलियां अब 28 अक्टूबर सोमवार से ई-ऑफिस के माध्यम से संचालित हो गयी है। उन्होंने विकास भवन स्थित सभी विभागों के कार्यालयाध्यक्षों को निर्देशित किया है कि अविलम्ब अपने-अपने विभाग में भी समस्त प्रकार के शासकीय कार्य के लिए पत्राचार एवं पत्रावलियों अब ई-ऑफिस के माध्यम से संचालित कराना सुनिश्चित करें।