अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) के डॉ. जेड.ए. डेंटल कॉलेज के ओरल एवं डेंटल पैथोलॉजी और माइक्रोबायोलॉजी
डॉ. जेड.ए. डेंटल कॉलेज के ओरल एवं डेंटल पैथोलॉजी और माइक्रोबायोलॉजी/ओरल मेडिसिन एवं डेंटल रेडियोलॉजी विभाग के प्रोफेसर प्रद्युम्न वर्मा को "पश्चिमी उत्तर प्रदेश की

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) के डॉ. जेड.ए. डेंटल कॉलेज के ओरल एवं डेंटल पैथोलॉजी और माइक्रोबायोलॉजी/ओरल मेडिसिन एवं डेंटल रेडियोलॉजी विभाग के प्रोफेसर प्रद्युम्न वर्मा को “पश्चिमी उत्तर प्रदेश की आबादी में लिंग निर्धारण के लिए मैंडिबल का मॉर्फोमेट्रिक विश्लेषण: एक डिजिटल पैनोरमिक अध्ययन” विषय पर उनके शोध के लिए पीएचडी की उपाधि प्रदान की गई है।
उनकी इस उपलब्धि पर पूर्व विधायक विवेक बंसल ने आज उनके अनूपशहर रोड अल बरकात पब्लिक स्कूल स्थित निवास स्थान पर पहुंचकर सोल उड़कर और स्मृति चिन्ह देकर उन्हें सम्मानित किया इस अवसर पर विवेक ने कहा की आपकी इस उपलब्धि से ए एम यू बिरादरी के साथ साथ पूरा अलीगढ़ शहर गौरांवित हुआ है और आपको इस क्षेत्र में निरंतर ऊंचाइयों पर जाने की मैं प्रभु से कामना करता हुं । इस अवसर पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष ठाकुर सोमवीर सिंह, पूर्व अध्यक्ष सलाउद्दीन वसी, पार्षद बिजेन्द्र सिंह बघेल, सोनू शर्मा आदि उपस्थित थे ।