अलीगढ़

गंगेरवाल जैन सभा (रजि.)के तत्वावधान मे नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन

शिविर में 260 मरीज लाभांवित, मरीजों को दी नि:शुल्क दवाइयां

खिरनी गेट स्थित अहिंसा भवन ,श्री लख्मीचंद पांड्या खंडेलवाल दिगम्बर जैन ट्रस्ट परिसर मे भगवान महावीर के 2550 वें निर्वाण महोत्सव वर्ष के अन्तर्गत गंगेरवाल जैन सभा (रजि.)अलीगढ़ नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 260 मरीज लाभांवित हुए एवं मरीजों को दी नि:शुल्क दवाइयां भी उपलब्ध कराई गई। मरीजों किसी भी प्रकार की असुविधा न हो इसलिए शिविर स्थल पर प्रात: 9.30 बजे से रजिस्ट्रेशन होना प्रारंभ कर दिए गए। उससे पूर्व अमृता हॉस्पिटल फरीदाबाद के अनुभवी डॉ अभिनव शर्मा हृदय रोग विशेषज्ञ, डॉ सूरज भगत पेट एवं गैस रोग विशेषज्ञ , डॉ कुनाल गांधी गुर्दा रोग विशेषज्ञ व एवं डॉ कुलदीप सिंह एम.डी. शेखर सर्राफ मेमोरियल हॉस्पिटल अलीगढ़ द्वारा भगवान महावीर के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर शिविर का प्रारंभ किया गया । संस्था के पदाधिकारीयों द्वारा सभी डॉक्टर्स एवं उनकी टीम को माला ,अंगवस्त्र ,गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया। शिविर में हृदय रोग ,पेट एवं गैस रोग ,गुर्दा रोग ,जनरल परामर्श संबंधित बीमारियों के मरीजों ने लाभ उठाया। साथ मे दवाइयां भी नि:शुल्क प्राप्त की। शिविर मे ई.सी.जी ,शुगर ,ब्लड प्रेशर की नि:शुल्क जांच अमृता हॉस्पिटल की टीम द्वारा की गई एवं शेखर सर्राफ मेमोरियल हॉस्पिटल अलीगढ़ द्वारा बहुत ही रियायाती दरों पर विभिन्न प्रकार की जांचे हेल्थ सेकेनिंग , थायराइड प्रोफाइल ,डायबिटीज प्रोफाइल, विटामिन प्रोफाइल, बोन पैनल आदि की भी जांचे की गई।

राजीव जैन अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जो लगातार प्रयासरत हैं कि देश का हर व्यक्ति स्वस्थ रहे, निरोग रहे। प्रधानमंत्री के सपने को सार्थक करने के उद्देश्य से विशाल चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। चिकित्सा शिविर का उद्देश्य समाज का हर व्यक्ति बेहतरीन और अच्छे चिकित्सकों की सेवाएं ले सके। चिकित्सा शिविर का उद्देश्य ज्यादा से ज्यादा लोगों को स्वास्थ्य लाभ दिलाना है। शिविर मे अलीगढ़ के वरुण जैन को सर्वश्रेष्ठ गायक का मुंबई मे अवार्ड मिलने पर जैन समाज के साथ साथ अलीगढ़ का नाम रोशन किया गया इस वास्ते उनके पिता संजय जैन निवासी श्यामनगर अलीगढ़ को परिवार सहित सम्मानित किया गया। शिविर मे आए हुए सभी के लिए चाय एवं बिस्किट के पैकेट की व्यवस्था घनश्यामदास जैन परिवार द्वारा की गई। उन्होंने कहा कि मानव सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है। इस मौके पर नीरज जैन मंत्री,हरिकांत जैन कोषाध्यक्ष,मयंक जैन मीडिया प्रभारी ,प्रद्युम्न कुमार जैन, रामकुमार जैन,हेमंत जैन ,पंकज जैन ,कुणाल जैन,प्रशांत जैन,सुनील जैन,दीपक जैन,गौरव जैन ,यतीश जैन,मनोज जैन आदि उपस्थित रहे।

JNS News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
error: Content is protected !!