अलीगढ़
महिला सशक्तिकरण विषय पर ग्राम मडौला, गभाना में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन।
Aligarh | उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ द्वारा प्राप्त निर्देशों के अनुपालन मंे एवं राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं राष्ट्रीय महिला आयोग के तत्वाधान में तथा माननीय जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अलीगढ, डाॅ0 बब्बू सारंग के दिशा निर्देशन में श्री दिनेश कुमार नागर, अपर जिला जज/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अलीगढ की अध्यक्षता में दिनांक 25.07.2023 को महिला सशक्तिकरण के संबध में महिलाओं से सबंधित विभिन्न विधिक विषयों पर महिला जनसामान्य के मध्य जागरूकता के उददेश्य को दृष्टिगत रखते हुये विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन अपरान्ह 01-00 बजे से ग्राम मडौला, गभाना में किया गया है।
उक्त शिविर में श्री दिनेश कुमार नागर, अपर जिला जज/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अलीगढ द्वारा शिविर में उपस्थित महिलाओं को महिला सशक्तिकरण विषय पर आयोजित कार्यक्रम के उददेश्य के बारे में बताया गया व मौलिक अधिकारों तथा महिलाओं से संबधित विभिन्न विधिक विषयों पर नालसा द्वारा संचालित योजनाओं एवं महिलाओं को प्रसूति लाभ अधिनियम 1961, कारखाना अधिनियम 1948, महिलाओं के अधिकार व सम्पत्ति के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गयी। श्री अजेन्द्र कुमार तौमर, नायब तहसीलदार, गभाना द्वारा तहसील स्तर पर चल रही विभिन्न शासकीय योजनाओं के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी। रिसोर्स पर्सन सुश्री अंजली चैहान, सहायक प्रबक्ता, विवेकानान्द लाॅ काॅलेज अलीगढ द्वारा भरण-पोषण, महिलाओं के साथ बलात्कार और यौन उत्पीडन, क्रूरता के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
उक्त शिविर में श्री दिनेश कुमार नागर, अपर जिला जज/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अलीगढ के साथ श्री अजेन्द्र कुमार तौमर, नायब तहसीलदार, गभाना तथा श्रीमती अंजली चैहान, सहायक प्रवक्ता, विवेकानन्द लाॅ काॅलेज, अलीगढ तथा पी0एल0वी0 उपस्थित हुये। श्री आकाश जादौन, पी0एल0वी द्वारा उक्त कार्यक्रम का संचालन किया गया।
कार्यक्रम के दौरान जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अलीगढ द्वारा उपस्थित जनसामान्य को महिलाओं के कानूनी अधिकारों से सम्बन्धित विधिक प्रचार प्रसार सामग्री आदि का वितरण निःशुल्क किया।