मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत सामूहिक विवाह का आयोजन
28 जनवरी कोअलीगढ़ तालानगरी स्थित कलश गैस्ट आउस में प्रातः 10 बजे से किया जा रहा
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत पात्र गरीब परिवारों की कन्याओं का विवाह पूर्ण भव्यता के साथ आयोजित करने के उद््देश्य से सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन 28 जनवरी रविवार को तालानगरी स्थित कलश गैस्ट आउस में प्रातः 10 बजे से किया जा रहा है। कार्यक्रम में नव युगल वर-वधुओं को विभिन्न मा0 जनप्रतिनिधियों एवं उच्चाधिकारियों द्वारा आशीर्वाद भी प्रदान किया जाएगा।
जिला समाज कल्याण अधिकारी संध्या रानी बघेल ने उक्त जानकरी देते हुए बताया कि प्रदेश सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजनान्तर्गत पात्र परिवारों की गरीब कन्याओं की शादी सामूहिक समारोह आयोजित कर कराई जाती है। जिसमें प्रत्येक जोड़े पर सरकार द्वारा 51 हजार रूपये का वहन किया जाता है। उन्होंने आवेदित सभी अभ्यर्थियों से आव्हान किया है कि वह किसी भी असुविधा से बचने के लिए निर्धारित समय व स्थान पर पहुॅचकर अपना विवाह अपने धर्म के रीति-रिवाज के अनुसार संपन्न कराएं।