अलीगढ़
श्री टीकाराम कन्या महाविद्यालय में राजनीति विज्ञान विभाग द्वारा मिशन शक्ति 5.0 के अंतर्गत भाषण प्रतियोगिता का आयोजन
महिला मानवाधिकार। प्रतियोगिता में बीए प्रथम ,द्वितीय एवं तृतीय वर्ष की छात्राओं ने प्रतिभागिता की

श्री टीकाराम कन्या महाविद्यालय में राजनीति विज्ञान विभाग द्वारा मिशन शक्ति 5.0 के अंतर्गत भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसका विषय था महिला मानवाधिकार। प्रतियोगिता में बीए प्रथम ,द्वितीय एवं तृतीय वर्ष की छात्राओं ने प्रतिभागिता की। छात्राओं ने महिला मानवाधिकार के बारे में अपने विचार प्रस्तुत किए। मिशन शक्ति कार्यक्रम का उद्देश्य महिला सुरक्षा सम्मान एवं स्वावलंबन पर जोर देना है। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान मुस्कान बीए तृतीय सेमेस्टर, द्वितीय स्थान दिया गुप्ता बीए तृतीय सेमेस्टर तृतीय स्थान बबली कुमारी एवं भावना तथा सांत्वना पुरस्कार डॉली बंसल तथा मनीषा सिंह ने प्राप्त किया। निर्णायक मंडल में राजनीति विज्ञान विभाग की प्रभारी प्रोफेसर आरती गहरवार तथा कुमारी ज्वाला चौहान थे।



