अलीगढ़

अंतर्राष्ट्रीय अहिंसा दिवस पर विचार संगोष्ठी का आयोजन

श्री वार्ष्णेय महाविद्यालय के शेखर सर्राफ सभागार में महात्मा गांधी जी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी

2 अक्टूबर 2023 को श्री वार्ष्णेय महाविद्यालय के शेखर सर्राफ सभागार में महात्मा गांधी जी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती के उपलक्ष में एक विचार संगोष्ठी का आयोजन किया गया

जिसका शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर अरुण कुमार गुप्ता, उप प्राचार्य डॉक्टर बृजेश कुमार, पूर्व प्राचार्य प्रोफेसर पंकज कुमार वार्ष्णेय, मुख्य अनुशासन अधिकारी डॉक्टर वीना उपाध्याय एवं छात्र कल्याण  अधिकारी डॉ रोली अग्रवाल तथा प्रबंध समिति के उपसचिव श्री अतुल राजा जी द्वारा दीप प्रज्वलित कर एवं गांधी जी और शास्त्री जी के चित्रों पर पुष्प अर्पित कर किया गया । मुख्य वक्ता प्रोफेसर अरुण कुमार गुप्ता द्वारा गांधी जी के होने का अर्थ श्रोताओं के समक्ष रखा गया । उन्होंने बताया कि गांधी जी ने राम को अंगीकार किया और सदैव अहिंसा, सत्य एवं ब्रह्मचर्य का पालन करते रहे । उन्होंने कहा कि यह हमारा सौभाग्य है कि गांधी जी ने भारत की पावन भूमि पर जन्म लिया । गांधी जी एक ऐसी चेतना है जिसको विश्व के अधिकांश देशों ने स्वीकार किया । अन्य वक्ताओं में डॉ रवेंद्र राजपूत, डॉ संजीव कुमार बंसल एवं डॉ देवेंद्र कुमार ने भी अपने-अपने विचार व्यक्त किये । कार्यक्रम का सफलतापूर्वक संचालन डॉ रोली अग्रवाल द्वारा किया गया तथा उप प्राचार्य डॉक्टर बृजेश कुमार ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया । कार्यक्रम में मुख्य रूप से राजा महेंद्र प्रताप सिंह राजा विश्वविद्यालय शिक्षक संघ के सचिव डॉ रणवीर सिंह एवं कोषाध्यक्ष डॉ पंकज कुमार, प्रो एस आर खालिद, प्रो नीता, प्रो एम आई खान, प्रो सुनीता कुमारी, प्रो प्रतिभा, प्रो विकास यादव, डा हरेंद्र गौड़, डा अतुल अरोरा सहित महाविद्यालय के सभी शिक्षक गण, कर्मचारी एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे ।

JNS News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!