आगरा ही नहीं बल्कि उत्तर भारत के सबसे आयोजन राम बारात व जनकपुरी महोत्सव का आयोजन किया
भगवान राम की बारात का स्वरूप भव्य और दिव्य नजर आ रहा है. राम बारात में सैकड़ों झांकी और दर्जनों बैंड शामिल

आगरा ही नहीं बल्कि उत्तर भारत के सबसे आयोजन राम बारात व जनकपुरी महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. इसमें शनिवार को भगवान राम अपने भाईयों के साथ रथ में सवार होकर बारात लेकर निकली है. भगवान राम की बारात का स्वरूप भव्य और दिव्य नजर आ रहा है. राम बारात में सैकड़ों झांकी और दर्जनों बैंड शामिल हैं जो बारात में शामिल होकर बारात को भव्य बना रहे है.राम बारात में 120 से अधिक झांकी शामिल है. राम बारात में शामिल होने ले लिए दूर दराज से झांकी आगरा पहुंची है जो बारात में शामिल हुई है. कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच राम बारात निकाली जा रही है जिसमें बड़ी संख्या श्रद्धालु शामिल है. राम बारात में शामिल हुए बैंड रामधुन बजा रहे है जिस पर श्रद्धालु थिरक रहे है. राम बारात में अलग अलग प्रकार की झांकी शामिल हुई जो आकर्षण का केंद्र बन रही है.
बारात का भव्य स्वागत
भगवान राम अपने भाइयों लक्षण भरत शत्रुघ्न के साथ भव्य रूप में सजे हुए रथ पर सवार होकर शहर भ्रमण कर रहे हो और यह राम बारात जनक महल पहुंचेगी जहां राम बारात का भव्य स्वागत किया जाएगा. भगवान राम के स्वरूप रथ में सवार है और पूरा शहर भगवान की एक झलक पाने को आतुर है, जगह जगह भगवान राम के स्वरूप की आरती उतारी गई और पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया.भगवान की राम की बारात आगरा के प्राचीन मनकामेश्वर महादेव मंदिर से प्रारंभ होकर शहर भ्रमण कर जनक महल पहुंचेगी. आगरा की राम बारात में अलग अलग झांकी लोगो का ध्यान केंद्रित कर रही है. शहीद शुभम गुप्ता की शहादत की झांकी बारात में शामिल हुई है, इसके साथ ही 110 मीटर की तिरंगा यात्रा भी शामिल है जो देशभक्ति का संदेश दे रही है.
भव्य झांकी हुई शामिल
राम बारात में देश के कोने-कोने से झांकी शामिल हुई है, जिसमें कानपुर, वाराणसी, उज्जैन, दिल्ली सहित अन्य जगहों से झांकी आई हैं. झांकी में नंदी पर सवार भगवान शिव, वृंदावन के प्रेम मंदिर, खाटू श्याम, दुर्गामाता, श्रीराम राम दरबार, बालाजी महाराज, निम कारोली बाबा सहित भव्य झांकी शामिल हुई है. राम बारात में आगरा जनप्रतिनिधि और पुलिस प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए. आगरा से सांसद व केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल ने भगवान के स्वरूप की आरती उतारी. राम बारात जब शहर भ्रमण को निकली तो लोग अपने घरों की छत पर चढ़े हुए थे. हाथों में मोबाइल फोन लिए भगवान की दिव्य स्वरूप की तस्वीर ले रहे थे.