ऑपरेशन जागृति फेस-4 के अंतर्गत जिला व ब्लॉक स्तरीय अभिमुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन
यूनिसेफ के सहयोग से पुलिस लाइन सभागार में जिला व ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को किया गया प्रशिक्षित

अलीगढ़ : जिले में ”ऑपरेशन जागृति-4” के अंतर्गत एक व्यापक जन-जागरूकता अभियान 17 अप्रैल से चलाया जाएगा। अभियान का उद्देश्य आमजन को समाज विरोधी गतिविधियों, साइबर अपराध, नशा उन्मूलन, महिला एवं बाल सुरक्षा, मानव तस्करी, बाल श्रम, महिलाओं के प्रति अपराध, झूठे प्रकरणों, लव रिलेशनशिप के प्रति जागरूकता, पारिवारिक विघटन, युवाओं में नशा एवं साइबर सुरक्षा जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर सजग एवं संवेदनशील बनाना है।पुलिस अधीक्षक अपराध ममता कुरील ने उक्त जानकारी दी, वह पुलिस लाइन सभागार में यूनिसेफ के सहयोग से संचालित जिला व ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों के प्रशिक्षण कार्यक्रम को संबोधित कर रही थीं। उन्होंने बताया कि 17 अप्रैल से 16 मई तक चलने वाले एक माह के अभियान में जिले में विभिन्न विद्यालयों, ग्राम पंचायतों एवं अन्य सार्वजनिक स्थानों पर पर लगभग 900 जन-जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने समाज कल्याण विभाग को रानी लक्ष्मीबाई सम्मान कोष एवं एससी-एसटी एक्ट के लाभार्थियों एवं महिला कल्याण विभाग को महिला संबंधी ऐसे प्रकरण जिनमें उनको आर्थिक सहायता दी जानी है का ब्यौरा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने महिला आयोग द्वारा प्रेषित प्रकरणों का भी प्राथमिकता से निस्तारण करने के निर्देश दिए। जिला विकास अधिकारी आलोक आर्य ने बताया कि अभियान की सफलता के लिए जिला व ब्लॉक स्तरीय टीमों का गठन कर उनकों प्रशिक्षण प्रदान किया गया है। उन्होंने बताया कि अभियान के तहत जिला एवं पुलिस प्रशासन, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, ग्रामीण विकास, युवा कल्याण, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, पंचायतीराज, शिक्षा एवं महिला कल्याण विभाग द्वारा संयुक्त प्रयास करते हुए अंतर्विभागीय समन्वय से महिलाओं, किशोर व किशोरियों से समूह संवाद, अभिभावकों के साथ संवाद, विद्यालयों में छात्र-छात्राओं से ”आओ बात करें” जैसे कार्यक्रमों का आयोजन करते हुए घरेलू एवं पारिवारिक विवादों में काउंसलिंग एवं मानसिक स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना है। अभियान के अंतर्गत हेल्पलाइन नंबरों जैसे 1090 (महिला हेल्पलाइन), 1098 (चाइल्ड हेल्पलाइन), 1930 (साइबर हेल्पलाइन) की जानकारी आमजन तक पहुँचाई जाएगी, जिससे वे ज़रूरत पड़ने पर त्वरित सहायता प्राप्त कर सकेंयूनिसेफ के तकनीकी सलाहकार प्रीतेश तिवारी एवं नीरज शर्मा द्वारा ऑपरेशन जागृति फेस-4 की विस्तृत रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए बताया कि मिशन जागृति फेज़-4 अभियान 17 अप्रैल से आरंभ होगा और अधिक से अधिक लोगों को इससे जोड़ने का प्रयास किया जाएगा उन्होंने उपस्थित प्रशिक्षणार्थियों ने अपील करते हुए कहा कि वह ”ऑपरेशन जागृति -4” के अंतर्गत संचालित कार्यक्रमों में सक्रिय भागीदारी करें एवं एक सुरक्षित, सशक्त और अपराध मुक्त समाज की स्थापना में सहयोग दें। उन्होंने कहा कि अभियान के तहत जो भी कार्यक्रम कराए जाएं उनकी गुणवत्तापरक फोटो एप के माध्यम से उपलोड अवश्य की जाए। प्रशिक्षण कार्यक्रम में कार्यक्रम में सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों ने अपने-अपने सुझाव दिए और विभागीय समन्वय के साथ ग्राम, वार्ड और स्कूल स्तर तक पहुँचने की रणनीति बनाई। इस अवसर पर सभी खण्ड विकास अधिकारियों समेत जिला व ब्लॉक स्तरीय अधिकारीगण, जनपद के समस्त पुलिस थानों से प्रतिभाग करने वाले पुलिसकर्मी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का उद््ेश्य एडीजी मैडम, आगरा ज़ोन के निर्देशन में संचालित ”ऑपरेशन जागृति फेस-4” की रूपरेखा, उद्ेश्यों तथा क्रियान्वयन की जानकारी देना और विभागों के बीच समन्वय स्थापित करना रहा। महिलाओं के प्रति हिंसा की रोकथाम। झूठे मुकदमे दर्ज न किया जाना।किशोर-किशोरियों के प्रेम संबंध से जुड़े मामलों का सकारात्मक समाधान।साइबर सुरक्षा एवं डिजिटल सतर्कता।युवाओं में नशा मुक्ति और इसके दुष्प्रभाव। पारिवारिक विघटन और उसके समाधान।