पेंशन अदालत में प्राप्त 19 वाद में से 10 का मौके पर हुआ निस्तारण
कमिश्नरी में मंडलीय पेंशन अदालत संपन्न

अलीगढ़ अपर आयुक्त (प्रशासन) अरूण कुमार की अध्यक्षता एवं अपर निदेशक कोषागार एवं पेंशन आगरा व अलीगढ़ मण्डल महिमा चन्द के संयोजन में बुधवार को कमिश्नरी सभागार में मण्डलीय पेंशन अदालत का आयोजन किया गयावरिष्ठ कोषाधिकारी अलीगढ़ योगेश कुमार द्वारा पेंशन अदालत की कार्यवाही का संचालन करते हुए अवगत कराया गया कि पेंशन अदालत के लिए कुल 19 वाद प्राप्त हुये थे, जिनमें से 10 वादों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया है। पेंशन अदालत में चुन्नीलाल गुप्ता सेवानिवृत्त प्राविधिक सहायक ग्रुपए. कार्यालय उप सम्भागीय कृषि प्रसार अधिकारी, कासगंज के पीपीओ में विधवा पुत्री के नामांकन न कराने के सम्बन्ध में उप कृषि निर्देशक कासगंज को शासनादेश के अनुसार 15 दिनों में कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया। इसी प्रकार मदन बाबू सेवानिवृत्त ईजी प्रथम हरदुआगंज तापीय परियोजना कासिमपुर के सम्बन्ध में अपर आयुक्त प्रशासन द्वारा विभाग को शीघ्र आपत्तियों का निस्तारण कर पेंशन प्रकरण स्वीकर्ता अधिकारियों को भेजने के निर्देश दिये गये।अपर आयुक्त ने जगन्नाथ प्रसाद सेवानिवृत्त वरिष्ठ सहायक कार्यालय अपर गंगा नहर आधुनिकीकरण-प्रथम वाँदा के सम्बन्ध में निर्देशित किया कि वाद बाँदा मण्डल को भेजा जाये योगेश रावत कार्यालय जिला विद्यालय निरीक्षक अलीगढ़ के पेंशन पुनरीक्षण के सम्बन्ध में पेंशन अदालत को अवगत कराया गया कि सेवा पंजिका उपलब्ध न होने के कारण वाद का निस्तारण संभव नहीं हो पा रहा है। विभाग की ओर से सम्बन्धित विद्यालय से सम्पर्क किया जा रहा है। उन्होंने 15 दिनों के भीतर कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये। इसी प्रकार किशन प्रसाद राय सेवानिवृत्त चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी वार्ष्णेय महाविद्यालय के सम्बन्ध में अपर आयुक्त ने अपर निदेशक कोषागार एवं पेंशन को कार्यवाही करने के निर्देश दिये।
मण्डलीय पेंशन अदालत में वरिष्ठ कोषाधिकारी हाथरस सतीश कुमार, वित्त एवं लेखाधिकारी बेसिक शिक्षा अलीगढ़ निखलेश राजन, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी अलीगढ़ डा० सुशील जैन के साथ लेखाकार सुधीर कुमार शर्मा, सुशील कुमार गुप्ता, अनूप कुमार गुप्ता, राजकुमार, कनिष्ठ लिपिक पंेशन पटल सहायक गजेन्द्र सिंह राणा व उदयराज सिंह उपस्थित रहे। अन्त वरिष्ठ कोषाधिकारी योगेश कुमार द्वारा धन्यवाद ज्ञापित कर पेंशन अदालत की कार्यवाही समाप्त की गई।