अलीगढ़

धान, मक्का एवं बाजरा खरीद 01 अक्टूबर से होगी आरम्भ  

उपज की बिक्री पूर्व विभाग की वेबसाइट www.fcs.up.gov.inपर कराएं अनिवार्य पंजीकरण

 जिला खाद्य विपणन अधिकारी राजीव कुमार कुलश्रेष्ठ ने सभी किसान भाईयों को सूचित किया है कि शासन की महत्वपूर्ण योजना धान, मक्का एवं बाजरा खरीद 01 अक्टूबर से आरम्भ हो रही है। शासन द्वारा मानक के अनुरूप कॉमन धान का समर्थन मूल्य 2300 रूपये प्रति कुन्तल, ग्रेड-ए का समर्थन मूल्य 2320 रूपये प्रति कुन्तल, मक्का का समर्थन मूल्य 2225 रूपये  प्रति कुन्तल एवं बाजरा का समर्थन मूल्य 2625 रूपये प्रति कुन्तल निर्धारित किया गया है।किसान भाईयों को धान, मक्का एवं बाजरा की बिकी के पूर्व विभाग की वेबसाइट www.fcs.up.gov.in पर पंजीकरण कराना अनिवार्य है। पंजीकरण प्रक्रिया आरम्भ हो चुकी है। पंजीकरण किसी भी जनसुविधा केन्द्र, साइबर कैफे से या स्वयं के द्वारा किया जा सकता है। किसान भाई पंजीकरण कराते समय स्वयं का आधार कार्ड एवं खतौनी अवश्य लेकर जायें। इस वर्ष ओटीपी आधारित पंजीकरण की व्यवस्था की गयी है किसान भाई पंजीकरण के समय अपना वर्तमान मोबाइल नम्बर अंकित करायें, जिस पर एसएमएस द्वारा प्राप्त ओटीपी को भरकर पंजीकरण प्रक्रिया पूर्ण की जायेगीउन्होंने बताया कि गत वर्ष में खरीद के लिए पंजीकरण करा चुके कृषकों को धान, मक्का एवं बाजरा विक्रय के लिए पुनः पंजीकरण कराने की आवश्यकता नहीं है, परन्तु उक्त पंजीकरण को संशोधित कर पुनः लॉक कराना होगा। किसान भाई मक्का एवं बाजरा खरीद योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए अपने बैंक खाते को आधार कार्ड से एनपीसीआई मैप्ड एवं सक्रिय करा लें, जिससे राजकीय क्रय केन्द्र पर विक्रय किये गये मक्का एवं बाजरा का त्वरित भुगतान हो सके। बिक्री के समय पंजीयन प्रपत्र, कम्प्यूटराइज्ड खतौनी एवं आधार कार्ड मूल रूप में एवं छायाप्रति अवश्य लायें और राजकीय क्रय केन्द्रों पर अपना मक्का एवं बाजरा बिकी करते हुए समर्थन मूल्य प्राप्त कर योजना का लाभ उठायें।

JNS News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
error: Content is protected !!