अलीगढ़
धान खरीद केंद्र का हुआ शुभारंभ, डीएम ने किसानों का किया सम्मान
जिलाधिकारी ने हरदुआगंज मंडी में की धान खरीद की शुरुआत

अलीगढ़ : जिलाधिकारी संजीव रंजन ने गुरुवार को हरदुआगंज मंडी पहुंचकर धान खरीद कार्य का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने धान लेकर पहुंचे पहले किसान का माल्यार्पण कर स्वागत किया, जिससे किसानों में उत्साह का वातावरण दिखाई दिया। जिलाधिकारी ने मंडी में धान की तौल, भंडारण और भुगतान की प्रक्रिया का निरीक्षण करते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसानों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने कहा कि सरकार का उद्देश्य प्रत्येक किसान को उसकी उपज का उचित मूल्य दिलाना है।इस मौके पर सीडीओ प्रखर कुमार सिंह समेत पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी, मंडी सचिव, खाद्य विभाग के अधिकारी एवं बड़ी संख्या में किसान उपस्थित रहे।



