अलीगढ़
अलीगढ़ में शहीद पुलिसकर्मियों को सलामी देकर श्रद्धांजलि अर्पित की
21 अक्टूबर 1959 को 10 बहादुर जवानों ने अपने प्राणों की आहुति दी

पुलिस स्मृति दिवस पर अलीगढ़ डीआईजी व एसएसपी ने रिजर्व पुलिस लाइन में शहीद हुए पुलिसकर्मियों को सलामी देकर श्रद्धांजलि अर्पित की। भारत की उत्तरी सीमा लद्दाख के हिमाच्छादित क्षेत्र में 21 अक्टूबर 1959 को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के 10 जवान नियमित गश्त के लिए निकले थे। उसी समय घात लगाकर स्वचालित राइफल व मोर्टारों से लैस चीनी सैनिकों ने अचानक उन पर छलपूर्वक हमला कर दिया। अपनी मातृभूमि की रक्षा के लिए साधारण शस्त्रों के बावजूद पुलिस दल की टुकड़ी ने चीनी सैनिकों का डटकर मुकाबला किया। केंद्रीय रिजर्व पुलिस के 10 बहादुर जवानों ने अपने प्राणों की आहुति दी। इन्हीं अमर वीर जवानों की याद में पुलिस स्मृति दिवस मनाया गया।



