न्यूजीलैंड के खिलाफ ऑकलैंड टी20 में पाकिस्तान के तेज गेंदबाज अब्बास अफरीदी को डेब्यू का मौका मिला
न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 में मिला डेब्यू का मौका
पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच आज (12 जनवरी) से टी20 सीरीज शुरू हो गई है. पहला मुकाबला ऑकलैंड में खेला जा रहा है. यहां 22 वर्षीय तेज गेंदबाज अब्बास अफरीदी को इंटरनेशनल डेब्यू का मौका मिला है.अब्बास दाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं. घरेलू क्रिकेट में लाल और सफेद गेंदों से उन्होंने खूब धमाल मचाया है. इसी के चलते उन्हें न्यूजीलैंड दौरे पर मौका मिला है. आज जब उन्हें डेब्यू कैप सौंपी गई तो उनकी तस्वीरों और वीडियो के साथ सोशल मीडिया पर यह दावे किए जाने लगे कि अब्बास और शाहीन दोनों भाई-भाई हैं.
क्या है सच्चाई?
दोनों का सरनेम अफरीदी होने के कारण इन दावों को हवा मिली. हालांकि बता दें कि इन दोनों के बीच कोई खून का रिश्ता नहीं है. शाहीन अफरीदी के छह भाई हैं. वह सबसे छोटे हैं. इन छह भाईयों में केवल शाहीन के सबसे बड़े भाई रियाज अफरीदी को ही इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने का मौका मिला है. रियाज उम्र में शाहीन से 15 साल बड़े हैं और उन्होंने साल 2004 में पाकिस्तान के लिए एक टेस्ट मैच खेला था.अब्बास अफरीदी का शाहीन से तो कोई संबंध नहीं है लेकिन एक पूर्व क्रिकेटर जरूर उनके रिश्ते में लगते हैं. वह पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज उमर गुल के भतीजे हैं. अब्बास ने अपने चाचा से ही तेज गेंदबाजी के गुर सीखे हैं.
अब्बास अफरीदी के लिए इंटरनेशनल डेब्यू यादगार बन गया. उन्होंने अपने इस डेब्यू मैच के पहले ही ओवर में विकेट निकाला. अब्बास ने न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज फिन एलन को चलता किया. फिन एलन 14 गेंद पर 34 रन जड़कर ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे थे. यहां अब्बास ने उन्हें आमेर जमाल के हाथों कैच आउट करा दिया.