खेल

पाकिस्तान के खिलाड़ी ने क्रिकेट को कहा अलविदा

लंबे वक़्त से पाकिस्तान क्रिकेट टीम से बाहर

पाकिस्तान के असद शफीक ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट को अलविदा कह दिया है. असद लंबे वक़्त से पाकिस्तान क्रिकेट टीम से बाहर चल रहे थे. उन्होंने रिटायरमेंट को लेकर कहा कि क्रिकेट के लिए उनके अंदर वो उत्साह नहीं रहा. इसके अलावा उन्होंने ये भी कहा कि अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेलने के लिए उनकी फिटनेस गवाही नहीं दे रही है.शफीक ने रिटायरमेंट पर कहा, “मुझे क्रिकेट खेलने में वैसा उत्साह और पैशन नहीं रहा और मेरे पास इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने के लिए फिटनेस लेवल नहीं रहा. इसलिए मैंने सभी क्रिकेट को अलविदा कहने का फैसला किया. मुझे पीसीबी से कॉन्ट्रेक्ट मिला और मैं इस पर ध्यान दे रहा हूं और मुझे उम्मीद है कि इसे जल्द प्रोसेस किया जाएगा.”

पाकिस्तान के लिए तीनों फॉर्मेट खेलने वाले असद शफीक बीते करीब तीन सालों से टीम से बाहर चल रहे थे. वे टीम के लिए मुख्यत: टेस्ट और वनडे क्रिकेट खेलते थे. असद ने अपना आखिरी अंतर्राष्ट्रीय मुकाबला अगस्त, 2020 में खेला था, जो इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट था. इसके बाद से लगातार टीम में जगह बनाने की कोशिश करते रहे लेकिन नाकाम रहे. वहीं उन्होंने टीम के लिए आखिरी वनडे 2017 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था. टीम में जगह न बना पानी उनके संन्यास का बड़ा कारण बना.2010 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में कदम रखने वाले असद शफीक ने अपने करयिर में 77 टेस्ट, 60 वनडे और 10 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले. टेस्ट की 128 पारियों में उन्होंने 38.19 की औसत से 4660 रन बनाए, जिसमें 12 शतक और 27 अर्धशतक शामिल रहे. वनडे की 58 पारियों में बैटिंग करते हुए उन्होंने 24.74 की औसत से 1336 रन स्कोर किए, जिसमें 9 अर्धशतक शामिल रहे. इसके अलावा टी20 इंटरनेशनल की 10 पारियों में उनके बल्ले से 192 रन निकले.

JNS News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!