अलीगढ़

गोंडा के डेटा जलालपुर में पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य मेले का हुआ आयोजन

शिविर का शुभारंभ ग्राम प्रधान जय गोपाल ने गौ पूजन के उपरांत फीता काटकर किया

अलीगढ़ : विकास खंड गोंडा के ग्राम पंचायत डेटा जलालपुर में पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य मेले का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ ग्राम प्रधान जय गोपाल ने गौ पूजन के उपरांत फीता काटकर किया। शिविर में पशुपालक गोष्ठी में पशु चिकित्साधिकारी गोंडा डॉ0 राजेश सिंह द्वारा पशुपालकों को जरूरी योजनाओं जैसे किसान क्रेडिट कार्ड (पशुपालन घटक), राष्ट्रीय पशुधन बीमा योजना एवं नंद बाबा दुग्ध मिशन योजना की जानकारी दी गईपशु चिकित्साधिकारी हरौथा डॉ0 कप्तान सिंह ने पशुओं में कृत्रिम गर्भाधान, टीकाकरण व बांझपन से संबंधित समस्याओं की जानकारी दी इसके साथ ही पशु चिकित्साधिकारी नगला बिरखू डॉ0 प्रदीप कुमार शर्मा द्वारा पशुपालकों को पशुओं में होने वाली विभिन्न बीमारियों एवं उनकी रोकथाम, क्रमिनाशक दवापान, 1962 सचल पशु चिकित्सा वाहन (एमवीयू) एवं माननीय मुख्यमंत्री निराश्रित गौवंश सहभागिता योजना की जानकारी दी गई। शिविर में 564 पशुओं का पंजीकरण किया गया। शिविर में विकास खंड गोंडा के पशु चिकित्सा अधिकारियों के साथ पशुधन प्रसार अधिकारी हरवीर सिंह एवं नरेंद्र सिंह द्वारा प्रतिभाग किया गया। इसके साथ ही शिविर में विभागीय चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी हेमेंद्र गौतम, ड्रेसर ओम प्रकाश एवं विभागीय पेरावेट वेदवीर सिंह, विजेंद्र सिंह, शिव कुमार सिंह, सुशील, जयवीर, जसवंत एवं सोनू चौधरी आदि उपस्थित रहे।

——

JNS News 24

Related Articles

error: Content is protected !!