अलीगढ़
14 अगस्त को कलैक्ट्रेट में मनाया जाएगा “विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस”
कार्यक्रम प्रदर्शनी के लोकार्पण के साथ ही विस्थापित परिवारों के साथ प्राणोत्सर्ग करने वालों को दी जाएगी श्रद्धांजली

अलीगढ़ : गत वर्ष की भांति अपनी मातृभूमि के उन परिवारों को नमन करते हुए जिन्हें भारत के विभाजन के दौर में अपने परिवारजन के प्राण न्यौछावर करने वाले ऐसे लोगों की स्मृति में 14 अगस्त को “विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस” मनाये जाने का निर्णय लिया गया है।जिलाधिकारी संजीव रंजन ने उक्त जानकारी देते हुए बताया है कि 14 अगस्त को कलैक्ट्रेट सभागार में “विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस” विस्थापित परिवार के सदस्यों के साथ मनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में ’’विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस” के सबंध में अभिलेख प्रदर्शनी के लोकार्पण एवं विस्थापित परिवारों के साथ त्रासदी के दौरान प्राणोत्सर्ग करने वाले लोगों की याद में दो मिनट की मौन श्रद्धांजली दी जायेगी।