कासगंज

कासगंज के पटियाली सीएचसी प्रभारी ने एक बार फिर जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया

आशा सम्मेलन में सीडीओ और सीएमओ ने प्रतीक चिन्ह और प्रमाण पत्र भेंट कर सम्मानित किया

कासगंज के पटियाली सीएचसी प्रभारी ने एक बार फिर जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। आशा बहुओं को बेहतर ट्रेनिंग देने वाली प्रभारी और बीसीपीएम को आयोजित हुए आशा सम्मेलन में सीडीओ और सीएमओ ने प्रतीक चिन्ह और प्रमाण पत्र भेंट कर सम्मानित किया है। इस सफलता से अधीक्षकों और बीसीपीएम के लिए प्ररेणादायक बना हुआ है।स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिले भर में परिवार नियोजन कार्यों को सफल बनाने के लिए आशा बहुओं को ट्रेनिंग देने की जिम्मेदार सीएचसी वार सौंपी गई थी। स्वास्थ्य विभाग द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने वाले प्रभारी और बीसीपीएम को चयन किया। जिसमें पटियाली सीएचसी प्रभारी डॉ. शिवा श्री तिवारी और उनके सहयोगी बीसीपीएम हरजीत सिंह को प्रथम स्थान मिला है। बुधवार को आयोजित हुए आशा सम्मेलन में सीडीओ सचिन सिंह, मुख्यचिकित्साधिकारी डॉ. राजीव अग्रवाल ने डॉ. शिवा श्री तिवारी और हरजीत सिंह को प्रतीक चिन्ह और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। सीडीओ सचिन सिंह ने कहा कि पटियाली सीएचसी प्रभारी द्वारा प्रथम स्थान हासिल करना एक बड़ी बात है। जिससे सभी एमओआईसी और बीसीपीएमओ को प्ररेणा लेनी चाहिए। सभी स्वास्थ्य कर्मी अपनी अपनी जिम्मेदारी बखूबी तरीके से निभाए, तभी स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाए कार्यक्रमो में सफलता मिलेंगी। इस मौके पर डॉ. संजीव सक्सेना, डॉ. आशीष, डॉ. अंजू यादव, डॉ. रिचा वर्मा, डॉ. सुल्तान, डॉ. विकास भारती, डॉ. आमिर, डॉ. नवेला, डॉ. मुकेश यादव, डॉ. मनीष माहौर, डॉ. हेमंत, डॉ. प्रदीप, रिचा यादव, डॉ. आकाश सहित बडी संख्या में चिकित्सको ने हर्ष व्यक्त किया है।

JNS News 24

Related Articles

error: Content is protected !!