कोतवाली मडराक पर होली त्यौहार व रमजान के मद्देनजर पीस कमेटी की बैठक
होली का त्योहार शांतिपूर्ण तरीके से मनाया जाएगा

कोतवाली मडराक पर होली त्यौहार व रमजान के मद्देनजर पीस कमेटी की बैठक सोमवार के दिन अपराह्न हुई,जिसमें होली को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने के विषय में चर्चा की गई ।विशेष उप-निरीक्षक धर्मपाल सिंह व सब इंस्पेक्टर सत्येंद्र पवार,अरविंद यादव ने कहा की होली त्यौहार व रमजान में शांति भंग करने वाले उपद्रवियों के बारे में यदि जानकारी मिले तो आप लोग पुलिस को सूचना दें। उन्होंने बताया कि हर हाल में होली का त्योहार शांतिपूर्ण तरीके से मनाया जाएगा । कोई नई परंपरा शुरू नहीं की जाएगी। होलिका दहन भी शांतिपूर्ण तरीके से किया जाएगा। और साथ ही बोर्ड एग्जाम के चलते लाउडस्पीकर या डीजे को निश्चित समय अवधि व सीमित ध्वनि में बजाने के लिए कहा जिससे बोर्ड परीक्षा के छात्रों को किसी तरह की असुविधा ना हो। इस मौके पर राजपाल सिंह गांधी जी,मोनू प्रधान, बिट्टू सिंह, ढाल सिंह कुशवाहा, मोहित प्रताप सिंह, विशाल शर्मा, संजय सिंह, उपेंद्र सिंह, डॉ सलीम शाह शकील, मुफ्तकीम, सलीम खान सत्यवीर सहित क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे।