अलीगढ़

रन फॉर यूनिटी रन फॉर स्वच्छता के लिए उमड़ा जनसैलाब -राष्ट्रीय एकता दिवस पर भव्य दौड़ का हुआ आयोजन

जनप्रतिनिधियों ने शहर को एकता, एकजुटता के साथ शहर की स्वच्छता को बदलने का दिलाया संकल्प

रन फॉर यूनिटी रन फॉर स्वच्छता के लिए उमड़ा जनसैलाब -राष्ट्रीय एकता दिवस पर भव्य दौड़ का हुआ आयोजन जनप्रतिनिधियों ने शहर को एकता, एकजुटता के साथ शहर की स्वच्छता को बदलने का दिलाया संकल्प महापौर नगर आयुक्त संग जनप्रतिनिधियों ने स्वच्छता एवं जागरूकता दौड़ को दिखाई हरी झंडी

 

राष्ट्रीय एकता व अखण्डता के प्रतीक, देश के प्रथम गृह मंत्री व उप-प्रधानमंत्री, ‘भारत रत्न’, ‘लौह पुरुष’ सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की 150वीं जयंती के अवसर पर अलीगढ़ नगर निगम द्वारा महारानी अहिल्याबाई होलकर स्टेडियम में रन फॉर यूनिटी रन फ़ॉर स्वच्छता दौड़ का भव्य आयोजन किया गया।

महापौर प्रशांत सिंघल व नगर आयुक्त प्रेम प्रकाश मीणा की अगुवाई में आयोजित भव्य दौड़ में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती विजय सिंह, विधायक राजकुमार सहयोगी एमएलसी मानवेंद्र प्रताप सिंह, तारिक़ मंसूर, पूनम बजाज प्रदेश मंत्री भाजपा, कृष्णपाल सिंह लाला जिलाध्यक्ष भाजपा, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रामसखी कठेरिया उपसभापति दिनेश जादौन, वरिष्ठ भाजपा नेता शिवनारायण शर्मा, नवागत सीडीओ योगेंद कुमार, अपर नगर आयुक्त राकेश कुमार यादव सहायक नगर आयुक्त वीर सिंह तपस्या यादव मुख्य अभियंता वीके सिंह प्रभारी नगर स्वास्थ्य अधिकारी रामानंद त्यागी महाप्रबंधक जल पीके सिंह पशु कल्याण अधिकारी डॉक्टर राजेश वर्मा डीआईओएस पूरन सिंह क्षेत्रीय निदेशक इग्नू अजय वर्धन अपर सूचना निदेशक संदीप सक्सेना  सहित अनेकों लोगो ने एक साथ मंच से दौड़ में शामिल नगर निगम के अधिकारी कर्मचारियों, अर्बन कम्पनी, एनसीसी कैडर्स जीआईसी नोरंगी लाल स्कूल के बच्चों, स्टेडियम के एथलीट, एनजीओ सहित कार्यक्रम में आये सैकड़ो लोगों लोगों को राष्ट्रीय एकता व स्वच्छता के प्रति सेवा की शपथ दिलाते हुए दौड़ को हरी झंडी दिखाई।

रन फॉर यूनिटी रन फॉर स्वच्छता में शामिल लगभग 500 एथलीट व नागरिकों ने स्टेडियम के चारो ओर लगभग 5 किलोमीटर दौड़ में शामिल होकर भारत रत्न’, ‘लौह पुरुष’ सरदार वल्लभ भाई पटेल जी को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस 5 किलो किलोमीटर दौड़ में बालक और बालिका वर्ग के प्रथम द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार का वितरण महापौर प्रशांत सिंघल नगर आयुक्त प्रेम प्रकाश मीणा के साथ पार्षदों अधिकारियों के कर कमलों से हुआ।

इनको मिले पुरस्कार

5 किलोमीटर दौड़ रिजल्ट
बालक वर्ग
1 प्रथम :रामू
2 द्वितीय : दानिश
3 तृतीय : अरुण

बालिका वर्ग में
1 प्रथम : धरती
2 द्वितीय : दीपिका
3 तृतीय :योग्यता

इन्होंने कहा

महापौर प्रशांत सिंघल ने कहा कि एक भारत श्रेष्ठ भारत का संकल्प ले और जिला एवं शहर को स्वच्छ एवं साफ बनाए रखें।

जिलाध्यक्ष कृष्णपाल सिंह लाला ने कहा कि जिस पुरुष की जन्म जयंती मना रहे हैं वह एक महान पुरुष थे। इस देश को बचाने में बहुत बड़ा योगदान है। वह अत्यंत ही दूरदृष्टा थे। वह न होते तो हमारा देश कई खण्डों में बंटा होता।

नगर आयुक्त प्रेम प्रकाश मीणा ने कहा इस राष्ट्रीय एकता के दिवस पर अलीगढ़ नगर निगम संकल्प लेता है कि आने वाले दिनों में शहर की स्वच्छता में बड़ा बदलाव लाने का प्रयास किया जाएगा लोगों के व्यवहार में स्वच्छता के प्रति जागरूकता लाने के लिए नगर निगम हर संभव प्रयास करेगा।

उन्होंने सभी उपस्थित जनप्रतिनिधियों अधिकारी कर्मचारी द्वारा रन फॉर यूनिटी रन फॉर स्वच्छता के लिए प्रतिभाग करने पर आभार व्यक्त किया।

कार्यक्रम में ये उपस्थिति रही
पार्षदगण पुष्पेन्द्र जादौन अरविंद सिंह विनोद माहौर अगन लाल सूरज माहौर करन माहौर हरिओम शर्मा अगन लाल सुनील कुमार निगम हरिशंकर शर्मा राजबहादुर छोटे लाल शर्मा योगेश कुमार दीपक चौधरी योगेंद्र पाल सिंह,

स्टेडियम से हीरा सिंह, विजय कुमार, विवेक चौधरी, विकास चौहान ( बैडमिंटन कोच),शौकत अली ( एथलेटिक कोच) लोकेश कांत ( क्रिकेट कोच) अथक पटेल सहदेव मलिक ( शूटिंग कोच) संगीता सिंह मीनाक्षी गॉड, आयुष चौधरी अक्षक राघव प्रशांत चौधरी पूजा कुमारी।

नगर निगम लेखाधिकारी भारत दुबे लेखाकार प्रेम चंद शर्मा, सुबोध शर्मा, नगर निगम कर्मचारी संघ के अध्यक्ष संजय सक्सेना महामंत्री मानवेंद्र सिंह बघेल कर अधीक्षक बेचन प्रसाद जेड एस ओ दलवीर सिंह, स्वच्छता निरीक्षक प्रदीप पाल योगेंद्र यादव बिशन सिंह रामजीलाल प्रकाश सिंह स्टेनो देश दीपक मीडिया सहायक एहसान रब स्टोर कीपर रजत सिंह सतेंद्र सिंह महापौर पीआरओ डॉ तरुण शर्मा आदि मौजूद थे

JNS News 24

Related Articles

error: Content is protected !!