एटा

एटा जिले के लोग एक नहीं, तीन सांसद चुनते हैं

12.95 लाख मतदाता एटा सहित आगरा (सु.) और फर्रुखाबाद लोकसभा क्षेत्र पर भी मतदान कर सांसद चुनेंगे

एटा। जी हां, एटा जिले के लोग एक नहीं, तीन सांसद चुनते हैं। इस बार भी ऐसा ही होगा। यहां के 12.95 लाख मतदाता एटा सहित आगरा (सु.) और फर्रुखाबाद लोकसभा क्षेत्र पर भी मतदान कर सांसद चुनेंगे।दरअसल वर्ष 2004 के चुनाव बाद वर्ष 2009 में लोकसभा क्षेत्रों का नया परिसीमन किया गया था। ऐसे में जलेसर विधानसभा क्षेत्र को आगरा सुरक्षित और अलीगंज विधानसभा क्षेत्र को फर्रुखाबाद लोकसभा सीट में शामिल कर दिया गया। जबकि एटा लोकसभा सीट में एटा सदर, मारहरा, कासगंज, पटियाली और अमांपुर को रखा गया। इस परिसीमन पर तीन लोकसभा चुनाव हो चुके हैं। तीनों में एटा के मतदाता तीन-तीन सांसद चुनते रहे हैं। लोगों का यह दर्द भी है कि चुनकर आने वाले सांसद बड़े भाग वाले जिलों को ही अधिक महत्व देते हैं। यहां मुख्य रूप से एटा लोकसभा सीट मायने रखती है। यहां भी अपेक्षाकृत बड़ा भाग कासगंज जनपद का है, जिसके तीन विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं।

विधानसभा वार मतदाताओं का ब्योरा
एटा सदर – 348511
अलीगंज – 334428
मारहरा – 311804
जलेसर – 300597
कुल मतदाता – 1295340

JNS News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!