देशभर में सर्दी की वजह से लोगों की परेशानियां बढ़ गई
कुछ इलाकों में तापमान बढ़ने की उम्मीद है, तो कहीं तापमान गिरने वाला है.
दिल्ली में इस वक्त घने कोहरे का असर देखने को मिल रहा है. गिरते तापमान और घने कोहरे की वजह से ट्रेन-फ्लाइट्स कैंसिल हो रही हैं. गणतंत्र दिवस की तैयारियों और घने कोहरे की वजह से दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर 150 से ज्यादा फ्लाइट्स डिले हुई हैं. मौसम विभाग ने बताया है कि दिल्ली में बुधवार को हल्के से लेकर घना कोहरा रहने वाला है. सुबह 8.30 बजे के बाद कुछ देर तक के लिए कोहरा छंट सकता है. दिल्ली में न्यूनतम तापमान में थोड़ी सी बढ़ोतरी दर्ज की गई है. 6.1 डिग्री से बढ़कर न्यूनतम तापमान 6.9 डिग्री तक पहुंच गया है. धीरे-धीरे ‘कोल्ड डे’ का असर भी कम हो रहा है. बुधवार को भी ट्रेन और प्लेन से सफर करने वाले यात्रियों को राहत नहीं मिलने वाली है. घने कोहरे की वजह से यातायात के दोनों साधन प्रभावित होने वाले हैं. स्पाइसजेट ने यात्रियों को चेतावनी दी है कि बुधवार को भी फ्लाइट्स की उड़ान में बाधा आ सकती है. इसकी वजह विजिबिलिटी कम होना है.
देरी से चल रहीं ट्रेनें
भारतीय रेलवे ने कहा कि सोमवार को दिल्ली में 26 ट्रेनें देरी से चल रही थीं. मंगलवार को भी 20 के करीब ट्रेनें घने कोहरे की वजह से प्रभावित हुई हैं. दिल्ली में घने कोहरे और खराब मौसम का असर बुधवार (24 जनवरी) को भी जारी रहने वाला है. दिल्ली आने और यहां से जाने वाली दो दर्जन से ज्यादा ट्रेनें देरी से चल रही हैं. नई दिल्ली रेलवे स्टेशन, आनंद विहार रेलवे स्टेशन और हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को ट्रेनों के लिए घंटों इंतजार करते हुए देखा गया है.