ट्रैन की पटरी पार करते समय ट्रैन की चपेट में आने से व्यक्ति की मौत
पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया

एटा,हादसे तो आये दिन देखने व सुनने को मिलते हैं आज फिर एक ऐसा हादसा जिसने पूरे गांव का दिल दहला दिया एक व्यक्ति जो मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करत था ,जिसकी बजह से ही परिवार को दो वक्त का निवाला मिल रहा था। जब शाम का वक्त था बेचारा मजदूर अपनी मजदूरी का काम खत्म करके घर वापस लौट रहा था,परिवार के सदस्य भी लौटने का इंतजार कर रहे थे, लेकिन किसी को क्या पता कि आज उसकी जिंदगी का आखिरी दिन होगा।जैसे ही अपने गांव के करीब आया गांव अम्बरपुर बुढ़िया पर एक कट है उसी कट से व्यक्ति ट्रेन की पटरी को पार कर रहा था। तभी अचानक ट्रैन आ गई और व्यक्ति ट्रैन की चपेट में आ गया जिससे मौके पर ही दम तोड़ दिया। जैसे ही इस हादसे की सूचना ग्रामीणों व परिजनों को हुई सभी लोग वहां एकत्रित हो गए। जिसने भी यह घटना सुनी हैरान रह गए। मृतक के परिवार में इस मौत से मातम छाया है। हादसे की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी ,तत्काल मौके पर मारहरा पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने जांच के बाद पाया कि मृतक व्यक्ति का नाम उमेश पुत्र धर्मपाल निवासी धरपसी है जिसकी उम्र लगभग 35 वर्ष है।