विदेश

पियर्स ब्रॉसनन पर लगे येलोस्टोन नेशनल पार्क में अवैध प्रवेश के आरोप,

जनवरी में कोर्ट में पेश होने के लिए कहा गया है।

मशहूर हॉलीवुड एक्टर पियर्स ब्रॉसनन पर अमेरिका के येलोस्टोन नेशनल पार्क में अवैध प्रवेश का आरोप लगा है। इस संबंध में एक्टर को जनवरी में कोर्ट में पेश होने के लिए कहा गया है।जेम्स बॉन्ड फिल्म सीरीज के लिए मशहूर हॉलीवुड एक्टर पियर्स ब्रॉसनन कानूनी मुसीबत में घिर गए हैं। उन पर येलोस्टोन नेशनल पार्क में अवैध प्रवेश का आरोप लगा है। इस मामले में 23 जनवरी को अभिनेता को अदालत में पेश होने का आदेश दिया गया है। बता दें कि यूएस नेशनल पार्क सर्विस रेंजर्स ने पियर्स ब्रॉसनन पर येलोस्टोन नेशनल पार्क में अवैध तरीके से प्रवेश करने का आरोप लगाया है। संवेदनशील क्षेत्र में किया प्रवेश
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जेम्स बॉन्ड फेम एक्टर ने पार्क में बीते एक नवंबर को अवैध प्रवेश किया। एक्टर पर आरोप है कि वे पार्क के प्रतिबंधित मैमथ टेरेस क्षेत्र में गए। यह इलाका खनिज युक्त गर्म झरनों का एक दर्शनीय स्थान है और बेहद संवेदनशील होने के साथ-साथ खतरनाक भी है। हालांकि, अभिनेता और उनकी टीम ने अभी तक इस खबर पर प्रतिक्रिया नहीं दी है। फिल्म के लिए गए थे एक्टर?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पियर्स ब्रॉसनन ने एक नवंबर को मैमथ टेरेस के पास प्रतिबंधित क्षेत्र में प्रवेश किया था। उन्होंने कथित तौर पर इकोलॉजिकली संवेदनशील एरिया में प्रवेश किया। पार्क की वेबसाइट के अनुसार, ‘इस इलाके में प्रवेश खतरनाक साबित हो सकता है, क्योंकि वहां की जमीन संवेदनशील है। नीचे खौलते गर्म एसिड पूल को रास्ता मिल सकता है। कहा जा रहा है कि पियर्स ब्रॉसनन फिल्म ‘अनहोली ट्रिनिटी’ के लिए पार्क के उस इलाके में गए थे। हालांकि, व्योमिंग के अमेरिकी अटॉर्नी कार्यालय ने कहा कि ‘ब्रॉसनन निजी यात्रा पर पार्क में थे, न कि फिल्म के काम के लिए’।बेहद खतरनाक है पार्क का ये इलाका
येलोस्टोन नेशनल पार्क की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, अगस्त में, मिशिगन का एक शख्स दुनिया के सबसे पुराने नेशनल पार्क में प्रवेश के चलते थर्मल बर्न से घायल हो गया। वहीं, 2021 में एक 20 वर्षीय युवती येलोस्टोरन के हॉट स्प्रिंग एरिया से अपने पालतू कुत्ते को रेस्क्यू करने के चक्कर में चल गई थी। वहीं, 2016 में एक 23 वर्षीय युवक अपनी बहन के साथ उस इलाके में पहुंच गया था और शख्स की मृत्यु हो गई थी।

JNS News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!