कासगंज

ब्लॉक स्तरीय मिनी बाल क्रीड़ा प्रतियोगिताओं में खिलाड़ियों ने लहराया परचम

शुक्रवार को ब्लॉक सिढ़पुरा की खेलकूद प्रतियोगिताएं पार्वती राष्ट्रीय इंटर कॉलेज के मैदान पर आयोजित

परिषदीय विद्यालयों की ब्लॉक स्तरीय मिनी बाल क्रीड़ा प्रतियोगिताएं गतिमान है। शुक्रवार को ब्लॉक सिढ़पुरा की खेलकूद प्रतियोगिताएं पार्वती राष्ट्रीय इंटर कॉलेज के मैदान पर आयोजित की गईं। प्रतियोगिता का शुभारंभ अमांपुर विधायक हरिओम वर्मा तथा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सूर्य प्रताप सिंह ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर किया।

खंड शिक्षा अधिकारी सुरेंद्र अहिरवार तथा ब्लॉक पीटीआई भारतेंद्र सिंह ने अतिथियों को माला पहनाकर एवं प्रतीक चिह्न भेंट कर सम्मानित किया। 50 मीटर प्राथमिक बालक दौड़ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान रंजीत, द्वितीय शशांक एवं तृतीय स्थान सूर्यांश ने प्राप्त किया। वहीं बालिका वर्ग में प्रथम स्थान वर्षा, द्वितीय जाह्नवी एवं तृतीय स्थान रजनी ने प्राप्त किया। 100 मीटर प्राथमिक बालक वर्ग दौड़ प्रतियोगिता में पहला स्थान प्रियांशु, दूसरा शशांक तथा तीसरा स्थान सूर्यांश ने प्राप्त किया। बालिका वर्ग में अंशिका, कविता और निधि ने क्रमशः पहला, दूसरा और तीसरा स्थान पाया। इसके अतिरिक्त प्राथमिक एवं जूनियर वर्ग में विभिन्न दौड़, कबड्डी आदि प्रतियोगिताओं ने विद्यार्थियों ने अपना दमखम दिखाया। प्रतियोगिता में संचालन पीटीआई मुनेश राजपूत ने किया। विजेता प्रतिभागियों को विधायक हरिओम वर्मा एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सूर्य प्रताप सिंह ने मेडल पहनाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर राजेंद्र सिंह, चंद्र शेखर, अखिलेश सोलंकी, गजेन्द्र पाल सिंह, विजय सोलंकी, अवधेश यादव, पूजा पाल, नरेश, नंदिनी, हंसराज सिंह, विजय बहादुर, मिथिलेश कुमार, मुकेश कुमार, महेश, आजाद, दीनदयाल सिंह, सोमेंद्र सिंह, भारतेंदु सिंह, पुष्पेंद्र सिंह, देवेंद्र सिंह, फुरकान अली, यादराम आदि शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद रहे

सिढ़पुरा (कासगंज)

JNS News 24

Related Articles

error: Content is protected !!