कवित्री पुष्पा रानी की पुस्तक “भावों के रंग “का हुआ विमोचन
समय-समय पर इस प्रकार के विमोचन होते रहने चाहिए : ओ पी राणा
अलीगढ़ बरौला बाईपास स्थित एक गेस्ट हाउस में कवित्री पुष्पा रानी की पुस्तक “भावों के रंग “का विमोचन किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कर्म योगी कवि ओमप्रकाश राणा, विशिष्ट अतिथि समाज कल्याण सेवा संस्थान के संस्थापक अध्यक्ष राजेश गौड़ एवं डॉक्टर दिनेश शर्मा रहे तथा अध्यक्षता नरेंद्र शर्मा नरेंद्र ने की lमंचासीन अतिथियों ,पुष्पा रानी एवं सुधा सिंह ने मां सरस्वती के सम्मुख दीप जलाकर माल्यार्पणकरते हुए पुस्तक का विमोचन किया lसभी अतिथियों को माला एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया l द्वितीय चरणों में कवि गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें कवि डॉ संगीता राज ,डॉक्टर संगीता राजपूत श्यामl, प्रदीप चौहान , हरबंस सिंह हरि ,चाचा उदयभानी, अभय सिंह अभय, धर्मेंद्र विद्रोही , डी पी सिंह, भूपेंद्र कुमार गोयल ,बलवीर सिंह बेचैन, तेजवीर सिंह त्यागी ,प्रकाश एवं लोकेश ने अपनी कविता पाठ के माध्यम से चार चांद लगाए तथा तालियां बटोरी कार्यक्रम का कुशल संचालन कवि श्री मनोज नगर एवं गौरीशंकर ग़ालिब स्वामी ने किया कवित्री एवं लेखिका पुष्पा रानी ने सभी का आभार व्यक्त किया l