उत्तरप्रदेश

हल्द्वानी के बनभूलपुरा हिंसा मामले में आरोपियों पर पुलिस की कार्रवाई

आठ फरवरी को इलाके में हिंसा भड़क गई थी. स्थानीय निवासियों ने नगर निगम के कर्मियों और पुलिस पर पथराव किया था

उत्तराखंड के हलद्वानी में अवैध रूप से बने मदरसे को ढहाने को लेकर हुई हिंसा के मामले में पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है. इसी सिलसिले में पुलिस ने शनिवार (17 फरवरी 2024) को कार्रवाई करते हुए 14 और लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस अधिकारियों ने इस बात की जानकारी खुद दी है. शनिवार को 14 लोगों की गिरफ्तारी के साथ 8 फरवरी को हुई इस घटना के मामले में अब तक गिरफ्तार किए गए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 58 हो गई है.दरअसल हल्द्वानी बनभूलपुरा में प्रशासन की टीम अवैध रूप से निर्मित मदरसे को हटाने की कार्रवाई की थी जिसके बाद आठ फरवरी को इलाके में हिंसा भड़क गई थी. स्थानीय निवासियों ने नगर निगम के कर्मियों और पुलिस पर पथराव किया था और पेट्रोल बम फेंके थे जिसके कारण कई पुलिसकर्मियों को एक थाने में शरण लेनी पड़ी थी जिसे भीड़ ने बाद में आग के हवाले कर दिया था.

मलिक और मोईद के खिलाफ ‘लुक आउट’ नोटिस
पुलिस के अनुसार, इस हिंसा में छह लोगों की मौत हो गई थी और पुलिस एवं पत्रकारों सहित 100 से अधिक लोग घायल हो गए थे. पुलिस ने बताया कि शनिवार को गिरफ्तार किए गए लोगों में शकील अंसारी, मौकीन सैफी और जिया उल रहमान शामिल हैं. ये तीनों उन नौ नामजद आरोपियों में शामिल हैं जिनके पोस्टर शुक्रवार को शहर में लगाए गए थे. हिंसा का कथित मुख्य षडयंत्रकर्ता अब्दुल मलिक और उसका बेटा अब्दुल मोईद अब भी फरार हैं. उन्होंने बताया कि शहर में स्थित उनकी संपत्ति कुर्क की जा रही है. मलिक और मोईद के खिलाफ गैर जमानती वारंट एवं ‘लुक आउट’ नोटिस जारी किया गया है. पुलिस ने नौ ‘वांछित दंगाइयों’ के पोस्टर शुक्रवार को शहर के विभिन्न स्थानों पर लगाये थे और लोगों से अनुरोध किया था कि इन आरोपियों के बारे में कुछ भी पता चलने पर वे पुलिस को सूचित करें.

JNS News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!