हाथरस सत्संग हादसे मे पुलिस ने 6 लोगो को किया गिरफ्तार
भोलेबाबा के फरार सेवादार मुख्य आरोपी प्रकाश मधुकर पर एक लाख का इनाम घोषित
हाथरस से मनोज शर्मा की रिपोर्ट
हाथरस के सिकंदराराऊ सत्संग मे हुयी 121 लोगों की मौत के बाद उत्तर प्रदेश की पुलिस बाबा भोले की तलाश कर रही है बाबा की तलाश में यूपी पुलिस की टीमें हाथरस, एटा, कासगंज ,मैनपुरी, इटावा फर्रूखाबाद, मथुरा, आगरा ,मेरठ और कानपुर जैसे शहरों में छापेमारी कर चुकी है पुलिस के हाथ अब तक कुछ भी नहीं लगा है
लेकिन सवाल यह है कि अगर यूपी पुलिस को बाबा मिल भी गया तो पुलिस क्या ही कर लेगी क्या यूपी की पुलिस बाबा को गिरफ्तार करेगी या फिर बाबा से सिर्फ सेवादारों के नाम उनका पता और उनकी लोकेशन लेकर बाबा को छोड़ देगी क्या पुलिस के हाथ लगने के बाद भी बाबा साफ बच जाएगा यह सबाल उन लोगो का है जिन्होंने अपनौ को खोआ है उनका यह भी कहना है की 121 लोगो की मौत का क्या जिम्मेदार भोले बाबा होगा गुरुवार को आईजी रेंज अलीगढ ने हाथरस मे प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया की पुलिस ने 6लोगो को गिरफ्तार कर लिया गया जिसमे दो महिलाऐ शामिल है गिरफ्तार किये गए सभी लोग आयोजन समति के सदस्य ओर सेवादार है आई जी रेंज अलीगढ ने यह जानकारी दी ओर उन्होंने बताया की सभी 121 मृतको की पहचान हो चुकी है सभी का पोस्टमार्टम भी हो चूका है मामले की जांच के लिए कई टीमों का गठन किया गया है पूछताछ के लिए 6 लोगो को पुलिस की हिरासत मे है फॉरेसिक टीम ने भी घटना स्थल की जांच की है जिसमे 112 महिलाओ की मौत हुयी इस मामले मे अगर भोलेबाबा के सामने आने पर कार्यवाही की जाएगी जिसमे फरार सेवादार मुख्य आरोपी प्रकाश मधुकर पर एक लाख का इनाम घोषित किया गया