युवक की मौत के मामले में कार्रवाई न होने पर घेरा थाना
इगलास रोड पर नगला सड़क के निकट स्थित गैस गोदाम पर 18 जनवरी को कर्मचारी का शव मिला

हाथरस। कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के इगलास रोड स्थित नगला सड़क के निकट स्थित गैस गोदाम के कर्मचारी की संदिग्ध हालात मौत के मामले में मृतक के परिजन मंगलवार को पुलिस अधीक्षक से मिले। परिजनों ने पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप लगाते हुए थाने पर हंगामा किया और थाने का घेराव कर लिया। मृतक की मां थाने के सामने बेहोश हो गई। कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के इगलास रोड पर नगला सड़क के निकट स्थित गैस गोदाम पर 18 जनवरी को कर्मचारी का शव मिला था। मृतक की पहचान विनीत कुमार (22) निवासी लोहिया नगर मथुरा रोड के रूप में हुई थी। मृतक के साथी उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर आए थे। चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया था। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया था।मृतक के परिजनों ने गैस एजेंसी मालिक व दो कर्मचारियों पर उसे कार्यक्रम में बुलाकर हत्या करने का आरोप लगाया है। मृतक के भाई शीलू का कहना है कि उसने इस संबंध में कोतवाली हाथरस गेट में तहरीर दी है। इसके बावजूद पुलिस ने मुकदमा भी दर्ज नहीं किया है। मृतक के परिजन गांव के कुछ लोगों के साथ मंगलवार को थाना हाथरस गेट पहुंचे और पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप लगाने लगे। इससे थाने में हंगामा खड़ा हो गया। अचानक मृतक की मां थाने के सामने बेहोश हो गई।