हाथरस के जिला अस्पताल से बाइक चोरी की घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस ने एक अनोखा अभियान चलाया
हाथरस गेट कोतवाली पुलिस ने अस्पताल से ऐसी 10 बाइकें उठाकर थाने ले गईं, जिनमें लॉक नहीं लगे

हाथरस के जिला अस्पताल से बाइक चोरी की घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस ने एक अनोखा अभियान चलाया। हाथरस गेट कोतवाली पुलिस ने अस्पताल से ऐसी 10 बाइकें उठाकर थाने ले गईं, जिनमें लॉक नहीं लगे थे। मरीज और तीमारदार जब चिकित्सक को दिखाकर और दवा लेकर वापस लौटे तो उन्हें अपनी बाइकें गायब मिलीं।इससे उनमें खलबली मच गई। वे काफी परेशान हुए और इसकी सूचना पुलिस को दी। तब पुलिस ने उन्हें बताया कि उनकी बाइकें थाने पर सुरक्षित रखी हैं। जिला अस्पताल में अक्सर मरीज और उनके तीमारदार बिना लॉक लगाए बाइक खड़ी कर जाते हैं। ऐसी बाइकें अक्सर चोरी हो जाती हैं। इससे मरीज, तीमारदारों के साथ-साथ पुलिस भी परेशान होती है।पुलिस ने इस तरह की घटनाओं को रोकने और नागरिकों के वाहनों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए यह अभियान चलाया। पुलिस ने वाहन मालिकों को आगाह किया कि वे भविष्य में बिना लॉक लगाए कहीं भी अपने वाहनों को खड़ा न छोड़ें।इस अभियान का मुख्य उद्देश्य लोगों को अपने वाहनों की सुरक्षा के प्रति जागरूक करना था। पुलिस का कहना है कि वाहन सुरक्षा के प्रति लापरवाही न बरतें और हमेशा अपने वाहनों में लॉक लगाकर ही छोड़ें।