कासगंज

उत्तर प्रदेश के जनपद कासगंज की पुलिस ने एक अवैध शस्त्र सप्लायर को दबोचने में सफलता पाई

जामा तलाशी में एक तमंचा 315 बोर मय दो जिंदा कारतूस बरामद किये

उत्तर प्रदेश के जनपद कासगंज में मंगलवार की सुबह थाना सहावर पुलिस, एसओजी, सर्विलांस की संयुक्त टीम को बड़ी सफलता मिली। चेकिंग में गिरफ्तार हुए एक तमंचाधारी युवक के घर से बड़ी मात्रा में अवैध असलाहों का जखीरा बरामद हुआ है। युवक गैंगस्टर का आरोपी है। उसके घर से भारी मात्रा में तमंचा, पिस्टल और अलग-अलग बोर के कारतूस के अलावा नशीला पदार्थ बरामद हुआ है। फिलहाल पुलिस ने प्रेसवार्ता के बाद शातिर आरोपी को जेल भेजा है। एसपी अंकिता शर्मा ने पुलिस सभागार में प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि मंगलवार की सुबह सहावर सी ओ शाहिदा नसरीन के नेतृत्व में सहावर थाना पुलिस, एसओजी और सर्विलांस की संयुक्त टीम चेकिंग कर रही थी, इसी बीच पुलिस ने एक शातिर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। तलाशी के दौरान उसके कब्जे से एक तमंचा और दो कारतूस बरामद हुए। इसके बाद पुलिस आरोपी को थाने ले गई।आरोपी से पुलिस ने पूछताछ की। उसके घर से पांच अदद पोनिया 315 बोर व 12 बोर, दो अदद तमंचे 315 बोर, 2 अदद एयर गन 22 बोर, एक पिस्टल 32 बोर मय दो मैग्जीन, एक तलवार, 10 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर, 12 जिन्दा कारतूस 12 बोर, 8 जिन्दा कारतूस 9 एमएम, एक जिन्दा कारतूस 93 बोर, एक जिन्दा कारतूस 32 बोर, एक जिन्दा कारतूस अज्ञात बोर व 650 ग्राम नशीला पदार्थ (चरस) बरामद हुआ है। पुलिस ने शातिर आरोपी को पूछताछ के बाद न्यायालय के समक्ष पेश किया। जहां न्यायालय ने आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। एसपी ने बताया कि आरोपी मेहराज पुत्र आजम अली निवासी मौहल्ला काजी कस्बा सहावर के खिलाफ विभिन्न अपराधिक मामले में दर्ज हैं। मेहराज अवैध असलाहों का सप्लायर था। वह असलाह खरीदकर कासगंज के अलावा बाहरी जनपदों में अच्छी कीमतों में सप्लाई करता था।

 

कासगंज से इंद्रपाल राजपूत की रिपोर्ट

JNS News 24

Related Articles

error: Content is protected !!