कासगंज
कासगंज के सोरों थाना क्षेत्र से लापता हुए तीन बच्चों को पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया
बच्चों की सकुशल वापसी से परिवार में खुशी का माहौल परिजनों ने पुलिस की त्वरित कार्रवाई की सराहना की।

कासगंज के सोरों थाना क्षेत्र से लापता हुए तीन बच्चों को पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया है। काशीराम कालोनी से 13 अप्रैल को दोपहर करीब 12 बजे तीन बच्चे अचानक गायब हो गए थे।लापता बच्चों में 11 वर्षीय गुड्डू, 11 वर्षीय अब्दुल और 10 वर्षीय लकी शामिल हैं। बच्चों के परिजनों द्वारा थाने में शिकायत दर्ज कराई गई थी।
एसपी अंकिता शर्मा ने मामले को गंभीरता से लिया। उन्होंने एएसपी राजेश भारती और सीओ नगर आंचल चौहान के नेतृत्व में विशेष टीमें गठित कीं। सोरों थाना प्रभारी जगदीश चंद्र की टीम ने सहावर गेट फाटक के पास रेलवे लाइन के किनारे से तीनों बच्चों को बरामद किया।बच्चों की सकुशल वापसी से परिवार में खुशी का माहौल है। परिजनों ने पुलिस की त्वरित कार्रवाई की सराहना की।