कासगंज

कासगंज: पुलिस ने SOG टीम की मदद से जिले में हुई 3 चोरी की घटनाओं का किया खुलासा

खुलासे के दौरान पुलिस और SOG टीम ने 5 शातिर चोरों को किया गिरफ्तार

कासगंज जनपद कोतवाली सहावर पुलिस ने SOG टीम की मदद से जिले में हुई 3 चोरी की घटनाओं का खुलासा किया है, खुलासे के दौरान पुलिस और SOG टीम ने 5 शातिर चोरो को गिरफ्तार किया है, गिरफ्तार चोरों के कब्जे से पुलिस ने चोरी की गई 30 सोलर लाइट प्लेट और 6 प्लेट बरामद की है, गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ पहले से ही कई अपराधिक मामले दर्ज है। कासगंज जिले की कोतवाली सहाबर पुलिस ने SOG टीम की मदद से 5 शातिर चोरों को गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार चोरों ने कासगंज जिले में अलग अलग जगहों पर 3 चोरी घटनाओं को अंजाम दिया था। वहीं पुलिस ने इन चोरों के कब्जे से चोरी की गई 30 सोलर प्लेट 6 बैटरी व घटना में प्रयुक्त 1पिक-अप गाड़ी बरामद की है। गिरफ्तार आरोपी कासगंज जिले में रात को रोड़ किनारे की दुकाने एवं खुले स्थानों पर लगी सोलर प्लेट चोरी करने का काम करते थे। गिरफ्तार चोरों ने कासगंज जिले के इतवारपुर में जल जीवन मिशन के तहत पानी की टंकी के परिसर में लगी 17 सोलर प्लेट चोरी कर ली गयी थी। गिरफ्तार चोरों के नाम राजशेखर पुत्र प्रमोद कुमार, किशन पुत्र सूरजपाल फारुख पुत्र इल्,मूद्दीन, गुलाम गौस उर्फ समीर पुत्र बिलाल, शिशुपाल पुत्र अमीर सिंह है। सभी चोर कासगंज जिले के ही रहने वाले है। जिन्हें पुलिस ने जेल भेज दिया है। वहीं, एसपी अंकिता शर्मा ने खुलासा करने वाली पुलिस और SOG टीम को 25 हजार का इनाम देकर सम्मानित किया है।

JNS News 24

Related Articles

error: Content is protected !!