थाना सादबाद पुलिस द्वारा दो पहिया वाहनों की चोरी की घटनाओं को करने वाले गैंग का पर्दाफाश करते हुये पांच वाहन चोरो को किया गिरफ्तार
निशादेही से चोरी की छह मोटर साइकिल, दो स्कूटी व दो मोबाइल फोन बरामद

हाथरस। 23 जनवरीको पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा के आदेशानुसार चलाए जा रहे संदिग्ध व्यक्ति/ वाहन चैकिग अभियान के क्रम मे अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी सादाबाद के पर्यवेक्षण मे थाना सादाबाद पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुये रात्रि चैंकिग/गस्त के दौरान विधिपुर बम्बा पुलिया से तथा कस्बा बिसावर में पशु पैठ बाजार ग्राउन्ड से पांच वाहन चोरों को गिरफ्तार करने की महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुयी।

जिनके नाम देवा पुत्र महेश निवासी नगला छत्ती थाना सादाबाद, अरुण उर्फ काका पुत्र मुन्नालाल निवासी कुमरई थाना सादाबाद, धर्मेन्द्र पुत्र सोरन सिंह निवासी बिसावर थाना सादाबाद, अशोक पुत्र जमना निवासी नीति निवास थाना सादाबाद, रणजीत पुत्र भगवानदास निवासी: बिसावर थाना सादाबाद जनपद हाथरस है। जिनके कब्जे/निशादेही पर दो स्पेलन्डर मोटर साइकिल व एक अपाचे मोटर साइकिल, एक बजाज प्लसर मोटर साइकिल, एक स्पलेन्डर मोटर साइकिल, एक प्लेटिना मोटर साइकिल व दो स्कूटी (कुल आठ दो पहिया वाहन) व दो मोबाइल फोन बरामद हुये । गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध मे थाना सादाबाद पुलिस द्वारा सुसंगत धाराओं मे अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्तगणो द्वारा पूछताछ के दौरान अपने जुर्म से इकबाल करते बताया कि हम लोगो ने मिलकर उक्त दो पहिया वाहनो को जनपद हाथरस, जनपद मथुरा, जनपद आगरा व आस-पास के जनपदो से चोरी की थी। हम लोग इन मोटर साइकिलो को बेचने के लिये एक जगह इक्कठा कर रहे थे। जिसमें से कुछ मोटर साइकिल हम बेचने के लिये ले जा रहे थे । बरादम दो पहिया वाहनो के सम्बन्ध में जानकारी की गयी तो पता चला कि एक मोटरसाईकल थाना बरहन जनपद आगरा से तथा अन्य 04 दो पहिया वाहन जनपद मथुरा के थाना ट्रान्स यमुना, मथुरा रेल्वे स्टेशन, थाना रिफाईनरी, थाना बल्देव क्षेत्र से चोरी/लूटनी बतायी गयी है अन्य 03 दो पहिया वाहनो के सम्बन्ध विस्तृत जानकारी की जा रही है ।गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम के नाम थानाध्यक्ष योगेश कुमार मय टीम थाना सादाबाद जनपद हाथरस



