उत्तरप्रदेश

थाना के कस्बा अछनेरा चौराहे पर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस थी तैनात

27 हजार 100 रुपए और आठ मोबाइल बरामद हुए

किरावली। थाना के कस्बा अछनेरा चौराहे पर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस तैनात थी। इसी दौरान मुखबर द्वारा  सूचना प्राप्त हुई कि मौनी बाबा धाम के ग्राउंड में पेड़ के नीचे कुछ व्यक्ति फड बिछाकर हार जीत की बाजी लगा रहे हैं। पुलिस ने मुखबर की सूचना के आधार पर घेराबंदी कर आठ जुआरियों को दबोच लिया जिनके पास से 27 हजार 100 रुपए और आठ मोबाइल बरामद हुए है थाना प्रभारी किरावली केवल सिंह ने बताया कि बुधवार शाम को पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर आठ जुआरी पड़के गए है। जिसने पुछताछ में करने पर पकड़े गए जुआरियों ने अपना नाम करन यादव पुत्र सरवन सिंह निवासी सिकन्दरा, असलम पुत्र नवीखान निवासी दहतोरा, सतेन्द्र पुत्र शिवपाल निवासी पथौली, मनोज पुत्र सहाब सिंह निवासी पथौली, प्रदीप पुत्र सत्यवीर निवासी दहतौरा, सुरेन्द्र पुत्र जलसिंह निवासी दहतोरा, पवन पुत्र पप्पू निवासी दहतोरा, अनील पुत्र भरतसिंह निवासी सिकन्दरा बताया  है। जिनकी तलाशी करने पर 27 हजार 100 रुपए नगदी राशि और सात मोबाइल बरामद हुए हैं। पुलिस ने मोनी बाबाधाम के ग्राउंड से आने वाले राहगीरों से गावाही देने के लिए पूछताछ की लेकिन आपसी बुराई भलाई के कारण कोई गवाही देने को तैयार नहीं हुआ। आठों व्यक्तियों ने बताया कि हम यहां तास के पत्तों से हार जीत की बाजी लगा कर जुआ खेलते हैं। पुलिस ने सभी जुआरियों को   गिरफ्तार कर जेल भेज दिए है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक देवेन्द्र सिंह उपनिरीक्षक संतोष कुमार, उपनिरीक्षक प्रशिक्षु गौरव, उपनिरीक्षक प्रशिक्षु विशाल चौधरी, उपनिरीक्षक प्रशिक्षु अनुज नागर, कांस्टेबल जितेंद्र कुमार, गाडी चालक चन्दपाल सिंह आदि मौजूद रहे।

JNS News 24

Related Articles

error: Content is protected !!