सीडीओ द्वारा लॉटरी निकालकर 09 अक्टूबर को आवेदक कृषकों को किया जाएगा आलू बीज का वितरण
आलू बीज की धनराशि 12 अक्टूबर सांय 5 बजे तक जिला उद्यान अधिकारी कार्यालय में होगी जमा
अलीगढ़- जिला उद्यान अधिकारी धीरेन्द्र सिंह ने जनपद के समस्त आलू बीज उत्पादक कृषकों को सूचित किया है कि उद्यान विभाग द्वारा नकद मूल्य पर उपलब्ध कराये जाने वाले आधारित प्रथम की विक्रय दर शासन द्वारा वर्ष 2023-24 के लिए 3325 रूपये प्रति कुन्तल निर्धारित की गयी है। इस वर्ष जनपद अलीगढ़ के लिए आवंटित आलू बीज की विभिन्न प्रजातियों की मात्रा 1800 कुन्तल है। जिसका वितरण व्यक्तिगत कृषकों को किया जायेगा।
डीएचओ श्री सिंह ने बताया कि जिन कृषकों द्वारा आधारित आलू बीज प्राप्त करने के लिए जिला उद्यान अधिकारी कार्यालय में प्रार्थना पत्र दिया गया है, उनमें से आलू बीज की उपलब्धता कु० बहार, कु० चिप्सोना, कु०सूर्या एवं कु० मोहन के वितरण के लिए विभागीय नीति अनुसार लाटरी सिस्टम द्वारा प्रजातिवार नाम निकालकर कृषकों का चयन किया जाएगा। लाटरी 09 अक्टूबर को पूर्वान्ह 11ः30 बजे विकास भवन सभागार में मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में त्रिसदस्सीय समिति की उपस्थिति में निकाली जायेगी। जिन कृषकों का चयन लाटरी द्वारा किया जाएगा उन्हे आलू बीज की धनराशि 12 अक्टूबर सांय 5 बजे तक जिला उद्यान अधिकारी कार्यालय में जमा करानी होगी। आलू बीज 16 अक्टूबर तक प्राप्त होने की सम्भावना है। उन्होंने कृषकों से अनुरोध किया है कि जिन कृषकों ने उक्त प्रजातियों के बीज के लिए आवेदन किया है केवल वही कृषक निर्धारित समय व स्थान पर पहुंच कर लाटरी में प्रतिभाग करना सुनिश्चित करें।