पीपीओ ने कृषि रक्षा रसायनों के प्रतिष्ठानों, उत्पादनकर्ता फर्माे पर मारा छापा
अनियमितता मिलने पर दिया नोटिस, उत्पादों का लिया सैंपल

अलीगढ़ : किसान भाईयों को गुणवत्तायुक्त कृषि रक्षा रसायन सुनिश्चित कराने के लिए जिला कृषि रक्षा अधिकारी धीरेन्द्र सिंह चौधरी द्वारा जनपद के कृषि रक्षा रसायनों के प्रतिष्ठानों, उत्पादनकर्ता फर्माे का निरीक्षण कर छापामार कार्यवाही की गयी और नमूने संगृहित किये गये।निरीक्षण के क्रम में मै0 वायोसन एग्री क्राप साइन्स प्रा0लि0 लोधा में रसायनों का रख-रखाव समुचित न होने एवं सुरक्षा के उपकरणों के अभाव के कारण नोटिस दिया गया एवं 04 कृषि रक्षा रसायनों के नमूने गृहित किये गये। मै0 विराट क्राप साइन्स प्रा0लि0 बलीपुर एवं मै0 लैण्ड रॉयल क्राप साइन्स काण्डली इगलास में रसायनों का रख-रखाव समुचित न होने एवं सुरक्षा के उपकरणों एवं प्रयोगशाला मंें कैमिस्ट की उपस्थिति न होने के कारण नोटिस दिया गया एवं 02 कृषि रक्षा रसायन नमूने गृहित किये गये।इसी प्रकार मै0 विनायक एग्रो कैम लखटिया इगलास फर्म बन्द पाये जाने के कारण नोटिस जारी किया गया। मै0 नवरत्न पेस्टीसाइड्स राजेन्द्रनगर इगलास के यहॉ रसायनों के उत्पादन का लाइसेंस है किन्तु कोई कार्य नही किये जाने एवं प्रयोगशाला मंें कैमिस्ट की उपस्थिति न होने के कारण बताओ नोटिस दिया गया।



