प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय सेवाकेन्द्र पर नवरात्रि के पावन अवसर पर किया गया चैतन्य देवियों के कार्यक्रम का आयोजन
अलीगढ़:- महानगर की रघुवीरपुरी स्थित प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय सेवाकेन्द्र पर नवरात्रि के पावन अवसर पर चैतन्य देवियों के कार्यक्रम का आयोजन

प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय सेवाकेन्द्र पर नवरात्रि के पावन अवसर पर किया गया चैतन्य देवियों के कार्यक्रम का आयोजन, रामायण के प्रमुख प्रसंग का किया गया चित्रण रहा आकर्षण का केन्द्र। अलीगढ़:- महानगर की रघुवीरपुरी स्थित प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय सेवाकेन्द्र पर नवरात्रि के पावन अवसर पर चैतन्य देवियों के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें कि कार्यक्रम में कुमारी दीपिका ने सत्यम शिवम सुंदरम गाने पर नृत्य कर मनमोहक प्रस्तुति दी। साथ ही साथ कुमारी दिव्यांशी ने
जगदंबा बनी कुमारी ख्याति का आवाहन वंदना और अर्चना अपने नृत्य के द्वारा प्रस्तुत किया। प्राची एवं प्रशांत ने देवी जी के तीर्थ स्थलों का भ्रमण कराया एवं दीपावली से पूर्व सम्पूर्ण रामायण के प्रमुख प्रसंग का चित्रण मधुपाल, कुमारी माही, कुमारी रिया, कुमारी प्रार्थना श्लोक, ओम ने सामूहिक रूप से भावपूर्ण प्रस्तुतीकरण दी। कार्यक्रम के अंत में सभी भक्तगणों ने माता की आरती उतारी। कार्यक्रम का आयोजन सेवाकेन्द्र प्रभारी बीके सुनीता दीदी के दिशा निर्देशन में किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि एकता गुप्ता (असिस्टेंट कमिश्नर जीएसटी) एवं लायंस क्लब अध्यक्ष गुलशन नेहरू जी उपस्थित रहे। सुनीता दीदी ने अतिथियों का तिलक एवं पटका पहनाकर और ईश्वरीय सौगात देकर स्वागत किया। एवं नवरात्रि के आध्यात्मिक रहस्य को संक्षेप में सभी के समक्ष रखते हुए सुनीता दीदी ने कहा कि स्वयं को परमात्म ज्ञान में रमन करना है स्वयं की आत्मा को जगाना है और इसी आधार से श्रेष्ठ कर्म करते हुए स्वयं के व्यक्तित्व को चैतन्य देवी स्वरूप बनाना एवं कर्मेन्द्रियों पर स्वयं का संतुलन यह यथार्थ व्रत है। ईश्वरीय शक्तियों एवं दैवीय गुणों से सम्पन्न बन हम स्वयं के अंदर निहित आसुरी वृत्ति रूपी रावण का दहन करें। अतिथियों ने कार्यक्रम की शालीनता की भूरी भूरी प्रशंसा की। कार्यक्रम के अंत में सभी को प्रसाद वितरण करते हुए सभी का धन्यवाद ज्ञापन रखते हुए नवरात्रि और दशहरे की शुभकामनाएं दी गई। कार्यक्रम की सफलता में बीके ज्योति, बीके भावना, बीके सरस्वती, बालकिशन सिंह तोमर भ्राता दिनेश शर्मा जी, भ्राता सुनील अरोड़ा एवं प्रभा अग्रवाल का सुशीला गुप्ता एवं जानकी देवी का विशेष सहयोग सराहनीय रहा। इस खबर की कवरेज के लिए चन्द्रमोहन शर्मा की खास रिपोर्ट अलीगढ़।



