Uncategorized

प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय सेवाकेन्द्र पर महासचिव राजयोगी निर्वैर भाई जी की प्रथम पुण्यतिथि का किया

प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय रघुवीरपुरी सेवाकेंद्र पर संस्था के पूर्व महासचिव राजयोगी भ्राता बी के निर्वैर भाई जी की प्रथम पुण्य स्मृति दिवस का आयोजन

प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय सेवाकेन्द्र पर महासचिव राजयोगी निर्वैर भाई जी की प्रथम पुण्यतिथि का किया गया आयोजन। अलीगढ़:- महानगर के प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय रघुवीरपुरी सेवाकेंद्र पर संस्था के पूर्व महासचिव राजयोगी भ्राता बी के निर्वैर भाई जी की प्रथम पुण्य स्मृति दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अटलपुर आश्रम के संस्थापक योगीराज हितेषी जी सहित पूर्व कानूनगो भ्राता राजेश तोमर पूर्व सब रजिस्टार भ्राता शिवकुमार सिंह चौहान आरएसएस दयानंद प्रभाग के भाग संचालक भ्राता आनंद स्वरूप गुप्ता जी शिवाजी नगर के नगर संघ चालक भ्राता राकेश जी शिवाजी नगर सेवा प्रमुख भ्राता शरद ने संयुक्त रूप से पुष्पांजलि अर्पित की एवं अपने उदगार व्यक्त किए। सेवाकेंद्र प्रभारी बीके सुनीता दीदी ने मीडिया से वार्ता करते हुए संक्षेप में बीके निर्वैर जी का जीवन परिचय एवं उनकी संस्थागत उत्कृष्ट सेवाओं का परिचय देते हुए बताया कि आपका लौकिक जन्म 1938 में हुआ और आप सन 1958 में संस्था से जुड़े एवं ईश्वरीय सेवाओं में समर्पित होकर संस्था के साकार संस्थापक प्रजापिता ब्रह्मा बाबा के सानिध्य में राजयोग की गहराई एवं अलौकिक पालना के भाग्य के अधिकारी बने आप अपने लौकिक जीवन में पूर्व में जल सेवा में कार्यरत थे कुशाग्र एवं प्रशासनिक बुद्धि के धनी भ्राता बी के निर्वैर जी ने संस्था के चहूमुखी विकास में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। आपके सानिध्य में आए हुए हर मनुष्य आत्मा आपके गंभीरता और रमणिकता से संपन्न मार्गदर्शन का लाभ उठाते हुए आध्यात्मिक जीवन में प्रवेश कर उच्चतम ऊंचाइयों तक पहुंचे
अंतिम चरण में बीके सुनीता दीदी ने श्राद्ध पक्ष के चलते सभी पूर्वज आत्माओं को स्मृति में रखते हुए शिव परमात्मा को भोग स्वीकार कराने के पश्चात सभी का धन्यवाद ज्ञापन देने के पश्चात ब्रह्मा भोजन एवं प्रसाद ग्रहण कराया। इस अवसर पर बीके ज्योति, बीके रिया, तपन मुखर्जी, सुरेश चंद, जगदीश प्रसाद, राजेंद्र अग्रवाल प्रभा अग्रवाल एवं संस्था से जुड़े भारी संख्या में भाई बहने उपस्थित रहे।

JNS News 24

Related Articles

error: Content is protected !!