विद्यालय स्तर पर होंगी प्री बोर्ड प्रयोगात्मक परीक्षाएं
डीआईओएस ने प्रधानाचार्यों को सख्ती से परीक्षा कराने के निर्देश दिए हैं।
सीतापुर। यूपी बोर्ड 10वीं व 12वीं की प्री बोर्ड प्रयोगात्मक परीक्षाएं शुक्रवार से शुरू होंगी। ये परीक्षाएं विद्यालय स्तर पर होंगी। डीआईओएस ने प्रधानाचार्यों को सख्ती से परीक्षा कराने के निर्देश दिए हैं।हाईस्कूल व इंटर की बोर्ड परीक्षाएं फरवरी में होंगी। इस परीक्षा से पहले प्रयोगात्मक परीक्षाएं कराई जाएंगी। हाईस्कूल की प्रयोगात्मक परीक्षा आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर होगी। इंटरमीडिएट की खेल एवं शारीरिक शिक्षा व हाईस्कूल के खेल व शारीरिक शिक्षा के प्राप्तांक विद्यालय के प्रधानाचार्य के माध्यम से वेबसाइट पर ऑनलाइन अपलोड किए जाएंगे।
इसके लिए 10 जनवरी से वेबसाइट संचालित हो जाएगी। कक्षा 12वीं की प्री बोर्ड प्रयोगात्मक परीक्षा पांच से 12 जनवरी के मध्य विद्यालय के प्रधानाचार्यों द्वारा कराई जाएगी। इस बार 10वीं में 50,823 व इंटरमीडिएट में 36,781 विद्यार्थी पंजीकृत हैं। डीआईओएस राजेंद्र सिंह ने बताया कि प्री बोर्ड प्रयोगात्मक परीक्षा कराने के लिए प्रधानाचार्यों को निर्देश दिए गए हैं।बोर्ड परीक्षा से पहले होंगी वार्षिक परीक्षाएंविद्यालय स्तर पर कराई जाने वाली कक्षा नौ व 11वीं की वार्षिक परीक्षाएं, कक्षा 10 व 12 की प्री बोर्ड की लिखित परीक्षाएं 13 से 22 जनवरी के मध्य प्रधानाचार्यों द्वारा आयोजित होगी।