25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस की तैयारी तेज
जिला निर्वाचन अधिकारी की अध्यक्षता में 21 जनवरी को होगी बैठक

अलीगढ़ भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जिले में 25 जनवरी 2026 को 16वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस भव्य रूप से मनाया जाएगा। इस अवसर पर मतदाता जागरूकता को लेकर विविध कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। राष्ट्रीय मतदाता दिवस की थीम माई इंडिया-माई वोट (My India, My Vote) निर्धारित की गई है, जिसका उद्देश्य लोकतंत्र में नागरिकों की सक्रिय भागीदारी को प्रोत्साहित करना है।उप जिला निर्वाचन अधिकारी पंकज कुमार ने बताया कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस के आयोजन को प्रभावी एवं व्यापक बनाने के लिए विभागीय समन्वय के साथ कार्यक्रमों की रूपरेखा तय की जा रही है। इसी क्रम में 21 जनवरी को दोपहर 12 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव रंजन की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की जाएगी, जिसमें आयोजन की रूपरेखा, जिम्मेदारियों का निर्धारण और प्रचार-प्रसार की रणनीति पर विचार-विमर्श होगा। बैठक में पुलिस, शिक्षा, पंचायत, नगर निगम सहित सभी संबंधित विभागों के अधिकारी प्रतिभाग करेंगे। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी नामित अधिकारियों से निर्धारित तिथि, समय व स्थान पर बैठक में उपस्थित रहने का आग्रह किया है, ताकि राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन जनहित में सफलतापूर्वक संपन्न कराया जा सके।



