अलीगढ़

डीएम की अध्यक्षता में धान खरीद वर्ष 2025-26 की तैयारियों की बैठक सम्पन्न

सामान्य धान की 2369 और ग्रेड-ए धान की 2389 प्रति क्विंटल पर 31 जनवरी तक होगी खरीद

अलीगढ़ : धान खरीद वर्ष 2025-26 की सुचारु व्यवस्था एवं पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए जिलाधिकारी संजीव रंजन की अध्यक्षता में कलैक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित की गई। बैठक में धान क्रय केन्द्रों की तैयारियों, किसानों के पंजीकरण, क्रय प्रक्रिया, भुगतान व्यवस्था एवं निगरानी तंत्र से संबंधित विस्तृत समीक्षा की गई।जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि धान खरीद कार्य 01 अक्टूबर 2025 से प्रारम्भ होकर 31 जनवरी, 2026 तक संचालित होगा। इस वर्ष सामान्य धान का समर्थन मूल्य 2369 प्रति क्विंटल और ग्रेड-ए धान का मूल्य 2389 प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है। उन्होंने कहा कि किसानों को उनके धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य समय पर और पूर्ण पारदर्शिता के साथ मिले, यह प्रत्येक अधिकारी की जिम्मेदारी है।डीएम ने कहा कि प्रत्येक क्रय केंद्र पर इलेक्ट्रॉनिक कांटा, नमी मापक यंत्र, वीनोइंग फैन, पावर डस्टर, डबल जाली का छलना, पीने के पानी, बैठने के लिए कुर्सी एवं छाया की व्यवस्था अनिवार्य रूप से होनी चाहिए। मंडी परिषद एवं सम्बंधित संस्थाएं सुनिश्चित करें कि किसानों को केंद्र पर किसी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने कहा कि धान क्रय के लिए किसानों के पंजीकरण में किसी प्रकार की असुविधा बर्दाश्त नहीं की जाएगी।डिप्टी आरएमओ विशाल जैन ने बताया गया कि इस वर्ष का लक्ष्य 1500 मीट्रिक टन धान खरीद का निर्धारित किया गया है, जिसमें खाद्य विभाग द्वारा 800 एमटी और पीसीएफ द्वारा 700 एमटी धान क्रय किया जाएगा। जनपद में कुल 14 क्रय केन्द्र अनुमोदित किए गए हैं।जिलाधिकारी ने कहा कि किसानों का ऑनलाइन पंजीकरण एवं डीओएसएमएस सत्यापन समय से पूर्ण कराया जाए। किसी अन्य व्यक्ति द्वारा डीओएसएमएस का प्रयोग पूर्णतः वर्जित रहेगा। उन्होंने क्रय केंद्र प्रभारी व संबंधित एजेंसियों को निर्देशित किया कि इलेक्ट्रॉनिक वेट मशीन एवं प्रिंटेड रसीद प्रणाली को सही रूप से कार्यरत रखा जाए और किसानों को तत्काल रसीद उपलब्ध कराई जाए। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि सभी क्रय केंद्र प्रातः 9 बजे से सायं 5 बजे तक खुले रहेंगे। रविवार एवं राजपत्रित अवकाश को छोड़कर शेष सभी कार्य दिवसों में धान खरीद कार्य संचालित किया जाएगा। डीएम ने मक्का एवं बाजरा के क्रय केंद्रों के बारे में भी जानकारी प्राप्त की।डीएम ने चेतावनी दी कि किसी भी स्तर पर लापरवाही या किसानों के साथ अनियमितता पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने समस्त केंद्र प्रभारी अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसानों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो, इसकी निरंतर मॉनिटरिंग व फीडबैक प्रणाली स्थापित की जाए।बैठक में अपर जिला अधिकारी वित्त प्रमोद कुमार, जिला खाद्य विपणन अधिकारी विशाल जैन, जिला समन्वयक पीसीएफ अनाकुल जैन, एआर कॉपरेटिव डा0 नागेन्द्र पाल सिंह, सहकारी संस्थाओं के प्रतिनिधि, केंद्र प्रभारी एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

JNS News 24

Related Articles

error: Content is protected !!